विशाखापट्टनम. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 आज विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। दोनों देशों के टी20 रिकॉर्ड की बात करें तो इनके बीच कुल 17 मैच हुए। इनमें से 11 भारत और 6 ऑस्ट्रेलिया ने जीते। एक और आंकड़ा भारत का पलड़ा भारी दिखाता है। दोनों देशों के बीच भारत में कुल 5 मैच खेले गए। इनमें से भारत ने 4 जबकि ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 1 मैच जीता। जाहिर सी बात है कि आंकड़े ये साफ कर देते हैं कि इस फॉर्मेट में टीम इंडिया कंगारुओं पर कितनी भारी रही है। इसी वजह से आज का मैच भी काफी रोमांचक रहेगा और इस रोमांच को आप तक पहुँचाने के लिए दैनिक भास्कर पर आज के मैच का लाइव स्कोर (Today Match Live Score) प्रस्तुत होगा। विशाखापट्टनम में अब तक दोनों देशों के बीच कोई टी20 मैच नहीं खेला गया है। लिहाजा, ये देखना रोचक होगा कि नतीजा क्या रहता है। विराट कोहली न्यूजीलैंड सीरीज में आराम के बाद वापसी कर रहे हैं। चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद दो दिन से खुद नेट्स पर नजर आ रहे हैं। कोहली और धोनी से उनकी लंबी बातचीत से इस बात का संकेत मिलता है कि मुख्य चयनकर्ता वर्ल्ड कप के पहले टीम के सीनियर मेंबर्स से भी सलाह लेना चाहते हैं। इस मैदान पर काफी रन बनते रहे हैं। उम्मीद है कि ये मैच भी रोचक और हाई स्कोरिंग रहेगा। dainikbhaskar.com आपको लाइव मैच अपडेट्स (Ind vs Aus Live Score) दे रहा है।
इंडिया टीम स्क्वाड (India Team Squad)
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा , महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केएल राहुल, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, शिखर धवन, केदार जाधव, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पांड्या, मयंक मार्कंडेय और विजय शंकर।
ऑस्ट्रेलिया टीम स्क्वाड (Australia Team Squad)
आरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी, डार्सी शॉर्ट, शॉन मार्श, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस, ग्लैन मैक्सवेल, नाथन कोल्टर नाइल, झाय रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, नाथन लियोन, जेसन बेहरनडॉर्फ, एश्टन टर्नर, एडम जंपा।
ये हो सकती है टीम इंडिया प्लेइंग XI (India Playing XI)
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, एमएस. धोनी, दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पांड्या, विजय शंकर, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और उमेश यादव।
ये हो सकती है ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11 (Australia Playing XI)
एरोन फिंच (कप्तान), डी, आर्शी शॉर्ट, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, एलेक्स कैरी, पीटर हैंड्सकॉम्ब, केन रिचर्डसन, झाए रिचर्डसन, एडम जैम्पा और पैट कमिंस।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today