बहादुरगढ़.सेक्टर-9 बाईपास के मोड़ पर गुरुवार देर रात करीब एक बजे प्राइवेट बस और डंपर की टक्कर में आग लगने से डंपर चालक जिंदा जला और बेटा झुलस गया। गाजियाबाद का रहने वाला बॉबी सिंह बहादुरगढ़ से डंपर में बजरी भर कर गाजियाबाद के लिए चला था। डंपर में उसके साथ उसका बेटा आकाश भी था। समय बचाने के लिए उसने डंपर को बाईपास पर गलत दिशा में ले लिया। जैसे ही बॉबी सिंह सेक्टर 9 के मोड़ पर पहुंचा तो दिल्ली से आ रही एक प्राइवेट बस से उसकी सीधी टक्कर हो गई। बस टक्कर होते ही तेज धमाके से डंपर के केबिन में आग लग गई।
आग लगने से ड्राइवर बॉबी सिंह ड्राइवर सीट पर ही फंस गया और बाहर नहीं निकल सका। आग लगते देख बॉबी का बेटा आकाश जैसे-तैसे कोशिश कर दरवाजा खोल कर बाहर आ गया। तब तक उसके हाथ और पैर झुलस चुके थे। राहगीरों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एमआईई चौकी की पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक डंपर चालक की मौत हो चुकी थी।
एमआईई चौकी इंचार्ज पवन वीर ने बताया कि बस चालक रामकिशन के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। शुक्रवार को पुलिस मृतक ड्राइवर का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today