Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

जब करीब-करीब खत्म हो गया था अक्षय कुमार का करियर, कोई फिल्ममेकर नहीं कर रहा था उनपर भरोसा, फिर अक्षय ने खुद फोन कर एक प्रोड्यूसर से मांगी थी फिल्म

0
87

मुंबई. अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' का ट्रेलर 21 फरवरी को रिलीज हो है। अक्षय वह सुपरस्टार हैं, जिनकी हर साल 3 से 4 फिल्में रिलीज होती हैं और लगभग सभी हिट हो जाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वक्त वह भी था, जब अक्षय का करियर लगभग खत्म हो गया था। उस वक्त उन्होंने प्रोड्यूसर सुनील दर्शन से मदद मांगी थी। खास बात यह है कि उनके डूबते करियर को बचाने में न केवल सुनील दर्शन, बल्कि अजय देवगन का भी अहम रोल है। खुद सुनील दर्शन ने इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू में किया था। अक्षय कुमार को बड़ा एक्टर मानने से किया था सुनील ने इनकार…

– जब सुनील दर्शन से यह कहा गया कि उन्होंने बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स के साथ काम किया है तो उन्होंने कहा, "मैंने बड़े स्टार्स के साथ काम नहीं किया। अपनी बात सही कीजिए। जब मैंने अक्षय के साथ 'जानवर' में काम किया था, तब वे नहीं चल रहे थे। उनकी 14 फिल्में लगातार फ्लॉप हुई थीं। अक्षय अपने करियर को दोबारा मौका देना चाहते थे, लेकिन कोई भी फिल्ममेकर उनपर भरोसा नहीं कर रहा था।"

अजय देवगन को ऑफर हो चुकी थी 'जानवर'

– जब सुनील दर्शन से पूछा गया कि जब कोई अक्षय पर भरोसा नहीं कर रहा था, तब उन्होंने क्यों अक्षय को 'जानवर' दी? जवाब में सुनील ने कहा, "अक्षय बैकसीट पर थे। उनकी दो-तीन फिल्में रुकी हुई थीं। कोई पूरी नहीं हो पा रही थी तो कोई बंद हो गई थी। 'जानवर' मैंने सनी देओल को ध्यान में रखकर लिखी थी। लेकिन इस बीच सनी के साथ कुछ फॉल-आउट हो गया और मैं एक दूसरे बड़े स्टार के साथ फिल्म करने को तैयार हो गया। लेकिन मैं उस स्टार को साइन कर पाता, उससे पहले ही अक्षय का कॉल आया और वह मुझसे तुरंत मिलने के लिए बेहद उत्सुक था। मैं जब उससे मिला तो देखा कि लड़का बहुत ही ईमानदारी से मेरी फिल्म पर फोकस करने को तैयार था। मुझे लगा कि यह अच्छा मौक़ा था एक बेहतर फिल्म बनाने का। भले ही मैं पैसा न कमा सकता या फिर लड़के पर रिस्क ले रहा था। मैंने अपने आप से कहा कि सब भूलो और अक्षय के साथ जाओ।"

कौन था वह स्टार, जिसे साइन करना चाहते थे सुनील

– जब सुनील से पूछा गया कि वह कौन एक्टर था, जिसे अक्षय से पहले वे साइन करना चाहते थे? तो उन्होंने जवाब दिया, "यह वह एक्टर है, जिसका मैं हमेशा सम्मान करता हूं। मैंने जितनी भी फिल्में प्रोड्यूस की, सभी को उनकी कंपनी ने डिस्ट्रीब्यूट किया। उस वक्त वह इकलौता एक्टर था, जो डिस्ट्रीब्यूशन में था और वह एक्टर है अजय देवगन। जब मैंने अजय को बताया कि अक्षय 'जानवर' करना चाहता है तो वे सहज ही मान गए और काफी सपोर्टिव भी रहे। यहां तक कि इसके बाद मैंने जो भी फिल्में प्रोड्यूस की, सभी को मुंबई में उनके ऑफिस से ही डिस्ट्रीब्यूट किया गया। हमारे बीच आज भी काफी अच्छे संबंध है।" बता दें कि अक्षय ने सुनील दर्शन के साथ 'जानवर' के अलावा 'एक रिश्ता', 'अंदाज' और 'दोस्ती : फ्रेंड्स फॉरएवर' जैसी फिल्मों में काम किया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Kesari: When Akshay Kumar Career Was Almost Finished