होशियारपुर.शुक्रवार को माल रोड पर स्थिति उस समय गंभीर बन गई जब बाइक पर जा रहे एक पुरुष और महिला को कुछ लोगों ने दबोच लिया और छित्तर परेड करते हुए थाना सदर पुलिस के हवाले कर दिया। मामले का खुलासा अज्जोवाल के गुलशन कुमार द्वारा गांव बरोटी की महिला को तीन महीने पहले भगाने के रूप में हुआ। भागने वाली महिला शमिंदर कौर और भगाने वाला पुरुष (गुलशन कुमार) दोनों ही शादीशुदा हैं और दोनों के बच्चे हैं।
शमिंदर कौर को गुलशन से तीन महीने पहले उस समय प्रेम हुआ था जब गुलशन उनके घर पर टॉयलेट शीट फिट करने आया था। दोनों को घर से भागे तीन महीने हो चुके थे और दोनों शुक्रवार को माल रोड पर बाइक से जा रहे थे तभी महिला के घरवालों ने गुलशन को दबोच लिया।
मारपीट, गाली-गलौच भी जमकर हुई। इस दौरान महिला चिल्लाते हुए बोली कि वह मर्जी से भागी थी इसमें गुलशन का कोई दोष नहीं है। फिलहाल मामले को हल करने के लिए पुलिस ने दोनों पक्ष को 11 तारीख को बुलाया है।
शमिंदर कौर के पिता- मेरी बेटी को गुलशन ने प्रेम में फंसा भगाया :
गांव किशनपुर के निर्मल सिंह ने बताया कि उन्होंने बेटी शमिंदर कौर की शादी गांव बरोटी में 10 साल पहले की थी। गांव अज्जोवाल के गुलशन कुमार जो टॉयलेट बनाने का काम करता है। ससुराल मेंं कुछ महीने पहले वह टॉयलेट बनाने आया था और शमिंदर को प्रेम जाल में फंसा कर भगा ले गया। मैं, पिछले तीन महीने से अपनी बेटी की तलाश कर रहा था। शुक्रवार को मुझे सूचना मिली कि बेटी को गुलशन होशियारपुर ले जा रहा है। इसके बाद मैं होशियारपुर पहुंचा और माल रोड पर बेटी सहित उसे दबोच लिया।
शमिंदर कौर- गुलशन को क्यों मार रहे हो, मैं अपनी मर्जी से गई :
मॉल रोड पर जब महिला के घरवाले गुलशन कुमार को काबू किए तो काफी गहमागहमी हो गई। मामला इतना भड़का कि परिवार वालों और राह चलते कुछ लोगों ने उसकी जमकर छित्तर परेड की। इस दौरान इस दौरान कथित प्रेमी पिटाई देख शमिंदर चिल्लाने लगी और बोली कि इसको (गुलशन) को क्यूं मार रहे हो, मैं अपनी अपनी मर्जी से इसके साथ गई थी। इसमें गुलशन की कोई गलती नहीं है।
गुलशन की पत्नी- पुलिस में रिपोर्ट दी, जहर निगला पर नहीं माना :
गुलशन की पत्नी बेबी (33) ने बताया कि उसकी शादी 2005 में हुई थी। उसके दो बच्चे हैं, जो 7वीं और 5वीं में पढ़ते हैं। इस दौरान पति गुलशन साथ पड़ते गांव की महिला शमिंदर कौर के संपर्क में आ गया। पति की हरकतों से परेशान हो 17 अक्टूबर को जहर निगल लिया। रिश्तेदारों ने उसे बचा लिया। उसने इसकी शिकायत थाना सदर पुलिस से भी की है।
दोनों पक्ष 11 को बुलाए हैं :
मामला संज्ञान में हैं। प्रेमी जोड़े थाना सदर में हैं। महिला के परिवार वालों को और गुलशन की पत्नी बेबी को 11 तारीख को बुलाया है। सभी पक्ष के बयान और जांच के आधार पर बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’- गुरमेल, एएसआई, थाना सदर
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today