नेशनल डेस्क। चुनावी साल में मोदी सरकार ने किसानों के लिए बजट में कई प्रावधान किए हैं, जिससे 12 करोड़ किसान परिवारों को फायदा होगा। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट में प्रधानमंत्री किसान योजना शुरू करने की घोषणा की है, जिसके तहत 2 हेक्टेयर से कम जमीन वाले किसानों को सालाना 6000 रुपए मिलेंगे। ये राशि सीधे किसानों के खाते में आएगी। पीयूष गोयल के मुताबिक, इस योजना पर सालाना 75 हजार करोड़ रुपए का खर्च आएगा, जिसका पूरा पैसा केंद्र सरकार देगी। गोयल ने कहा हमने 22 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया है और किसानों की आय बढ़ाने का प्रयास किया है।
श्रमिकों का बोनस बढ़ा
अंतरिम बजट में श्रमिकों का बोनस बढ़ाकर 7 हजार रुपए और 21 हजार रुपए तक के वेतन वालों को बोनस दिए जाने की घोषणा की गई है। इसके अलावा पीएम श्रमयोगी मानधन योजना की घोषणा भी की गई है, जिसके तहत 15 हजार रुपए तक कमाने वाले 10 करोड़ श्रमिकों को इस योजना का लाभ मिलेगा। पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए कर्ज में 2 फीसदी ब्याज छूट की घोषणा की गई है।
गोवंश को लेकर बड़ी घोषणा
अंतरिम बजट में गो वंश को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है। केंद्र सरकार राष्ट्रीय कामधेनु योजना शुरू करेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today