चंडीगढ़. अब तक चंडीगढ़ पुलिस के वुमन सेलमें काउंसलिंग के लिए आने वाले बच्चे इधर-उधर भटकते थे। पर अब ऐसा नहीं होगा।उनके खेलने के लिए अलग से एक चाइल्ड फ्रेंडली कमरा तैयार किया गया है। सेक्टर-17 वुमन पुलिस स्टेशन में एसएसपी यूटी निलाबंरी जगदाले की देखरेख में बच्चों के लिए इस कमरे को तैयार किया गया है।
डीजीपी यूटी संजय बेनीवाल ने इसका उद्घाटन किया।इसमौके पर डीआईजी ओपी मिश्रा वुमन सेल की डीएसपी अंजिथा चैपल्या और अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे। ये चंडीगढ़ पुलिस का पहला चाइल्ड फ्रेंडली कमरा है जिसमें बच्चों के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं हैं। इसे माता पिता के बीच काउंसलिंग के लिए वुमन सेल में आने वाले बच्चों के लिए तैयार किया गया है ताकि बच्चे इसमें खेलें। इस मौके पर समाज में प्रचलित मानव तस्करी पर एकसिप स्कूल चंडीगढ़ के छात्रों द्वारा एक नाटक प्रस्तुत किया गया। ‘रूपक’ एनजीओ ने एक नाटक, ईया भेड़ियाको पेश किया। इसमें दिखाया गया कि महिलाओं के खिलाफ समाज में बुराई के खिलाफ आवाज कैसे उठाई जाए। डीएसपी ने रिपोर्ट पेश की, इसमें अगले साल तक चंडीगढ़ को चाइल्ड फ्रेंडली शहर बनाना शामिल है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today