Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

चंदा जुटा बनाया नेशनल लेवल का ग्राउंड, अब 4 गांवों के 400 खिलाड़ी खेलते हैं बाॅस्केटबाॅल

0
116

रोहतक (विवेक मिश्र).रोहतक के गांव किलोई का हर युवा आज बास्केटबॉल खेलता है और गांव की पहचान ही बास्केटबॉल के हब के रूप में होने लगी है। ग्रामीणों ने युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए वर्ष 1955 में एक पहल शुरू की थी, जो आज एक दीवानगी बन चुकी है। इसके लिए पंचायत ने साढ़े छह एकड़ जमीन दान में दी।

ग्रामीणों ने 2 वर्ष पहले ईंट, पत्थर, सीमेंट और चंदा इकट्ठा कर दो नेशनल लेवल के बास्केटबॉल कोर्ट तैयार करवाए। वहीं, अब दो और कोर्ट का निर्माण चंदे से चल रहा है। इससे पहले हुड्डा सरकार में गांव में ढाई करोड़ रुपए से बास्केटबॉल के इनडोर हाॅल का निर्माण कराया गया। स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब का गठन हुआ। अब यहां पर किलोई, रुड़की, भालौठ, पोलंगी गांव से औसतन 400 खिलाड़ी हररोज प्रैक्टिस के लिए जुटते हैं।

क्लब का दावा है कि बीते दो दशक में 200 से ज्यादा युवा देश के विभिन्न सरकारी संस्थानों की ओर से खेल रहे हैं। यहां शानदार कोर्ट की सुविधा होने से आर्मी की टीम भी यहां आकर प्रैक्टिस करती है। यहां खेल सुविधाएं देखकर अब 31 जनवरी से 3 फरवरी तक नेशनल बास्केटबाॅल चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा।

स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब किलोई के प्रधान सुधीर हुड्डा ने यही पर वर्ल्ड बास्केटबाॅल चैंपियनशिप 2003 में इंडियन रेलवे की ओर से खेलते हुए सिल्वर जीता। इसके अलावा स्व. हरकिशन हुड्डा, स्व. शिव कुमार, रविंद्र हुड्डा, बीरेंद्र, युद्धवीर, देवेंद्र, नरेंद्र व संजय आदि नेशनल व इंटरनेशनल स्तर पर गांव का नाम बास्केटबॉल में चमका चुके हैं।

ये सुविधाएं हैं उपलब्ध

  • 1. 6.5 एकड़ में खेल मैदान
  • 2. इनडोर हाल सहित 3 बास्केटबाल कोर्ट
  • 3. खिलाड़ियों के लिए चेजिंग रूम व वॉशरूम, जिम
  • 4. 14 कमरों की आवासीय व्यवस्था
  • 5. मीटिंग व सभा के लिए लाइब्रेरी हाॅल निर्माणाधीन

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Rohtak killoi village Basketball hub