Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

जियोफोन के लिए आए 297 और 584 रुपए के प्लान, 168 दिन तक की मिलेगी वैलिडिटी

0
90

गैजेट डेस्क. रिलायंस जियो ने जियोफोन यूजर्स के लिए लंबी वैलिडिटी के टैरिफ प्लान पेश किए हैं। जियोफोन मानसून हंगामा ऑफर के तहत लाए गए 6 महीने और 3 महीने के प्लान्स के लिए यूजर्स को 594 रुपए और 297 रुपए का भुगतान करना होगा। जियोफोन यूजर्स के लिए अभी तक कोई भी लंबी वैलिडिटी का प्लान उपलब्ध नहीं था। हालांकि, इन प्लान के आने के बाद भी जियो के मंथली प्लान में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

जियोफोन ग्राहकों के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए 594 रुपए के प्लान की वैलिडिटी 168 दिनों की होगी। यह अनलिमिटेड डाटा प्लान है, जिसमें ग्राहक को प्रतिदिन आधा जीबी हाई स्पीड 4जी डाटा मिलेगा। इसके बाद भी ग्राहक का डाटा तो चलता रहेगा पर स्पीड 64 केबीपीएस हो जाएगी।

297 रुपए वाला प्लान भी 594 रुपए के प्लान जैसा ही है। फर्क सिर्फ इतना है कि 297 रुपए के प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की होगी। दोनों ही प्लानों में ग्राहक को फ्री वॉयस कॉलिंग, फ्री एसटीडी, प्रतिमाह 300 एसएमएस और जियो के सभी ऐप फ्री उपलब्ध होंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

reliance jio launches long validity plans at 297 and 594 rupees for jiophone users