गैजेट डेस्क. फेसबुक के सीईओ और चेयरमैन मार्क जकरबर्ग ने एक बार फिर डेटा बेचने के आरोपों का बचाव किया है। जकरबर्ग ने अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल में लिखे एक लेख में यूजर का डेटा बेचने से इनकार किया है। उन्होंने लिखा, “कई बार कहा जाता है कि हम यूजर का डेटा बेचते हैं, लेकिन ऐसा हमने कभी नहीं किया।” दरअसल, फेसबुक पर कई बार यूजर्स का डेटा बिना उनकी इजाजत के दूसरी कंपनियों को बेचने के आरोप लगे हैं। पिछले हफ्ते ही एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें दावा किया गया था कि फेसबुक 2012 में यूजर्स का डेटा बेचना चाहता था लेकिन बाद में इसे बदल दिया गया।
हम विज्ञापनदाताओं से विज्ञापन के पैसे लेते हैं: मार्क
- अखबार में लिखे लेख में मार्क जकरबर्ग ने लिखा, “लोग क्या लाइक करते हैं, कहां क्लिक करते हैं, इस हिसाब से हम कैटेगरी बनाते हैं और फिर उस कैटेगरी में विज्ञापन दिखाने के लिए हम विज्ञापनदाताओं से पैसे लेते हैं।” दिसंबर में न्यूयॉर्क टाइम्स ने दावा किया था कि फेसबुक ने 150 कंपनियों को यूजर्स का डेटा शेयर किया। इस पर जकरबर्ग ने लिखा, “हम यूजर को विज्ञापन दिखाने के लिए उनकी किस जानकारी का इस्तेमाल करते हैं, इसपर यूजर का कंट्रोल होता है। यहां तक कि यूजर विज्ञापनदाताओं को भी पहुंचने तक रोक सकते हैं।”
- जकरबर्ग ने लिखा, “हमसे कई यूजर्स कहते हैं कि वो इस कंटेंट को नहीं देखना चाहते। विज्ञापनदाता भी इसके पास अपना विज्ञापन नहीं दिखाना चाहते, लेकिन उसके बाद भी अगर आपको खराब कंटेंट दिखाई देता है, तो उसका कारण हमारे लोग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम है और इसे हम अनदेखा नहीं कर रहे हैं। हम अपने सिस्टम को लगातार डेवलप कर रहे हैं, उसमें सुधार कर रहे हैं।”
सर्विस देने के लिए हमें कुछ जानकारियां चाहिए
यूजर का डेटा लेने पर जकरबर्ग का कहना है कि, सर्विसेस देने के लिए कुछ जानकारियों की जरूरत होती है। उन्होंने कहा, “हम विज्ञापन के लिए यूजर की जानकारी इकट्ठी करते हैं, इसका कोई सवाल नहीं है। हम यूजर की जानकारी लेते हैं, क्योंकि ये हमारी सर्विसेस और उनकी सुरक्षा के लिए जरूरी है।”
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today