निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत गिरी, 5 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका

0
114

गुड़गांव. यहां के उलावस गांव में गुरुवार को निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत गिर गई। इसके मलबे में पांच से ज्यादा लोग दबे की संभावना जताई जा रही है। मौके पर पहुंचकर एनडीआरएफ की तीन टीमेंराहत और बचाव कार्य में जुटी हैं।

हादसा गुरुवार सुबह करीब5 बजे हुआ। एनडीआरएफ के अधिकारियों का कहना है कि बिल्डिंग में काम चल रहा था। इमारत गिरते ही चीख-पुकार मच गई। आसपास के मकान भी मलबागिरने से प्रभावित हुए हैं। बुधवार को इसी इलाके में बारिश भी हुई थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

एनडीआरएफ के अधिकारियों ने कहा है कि घटना के कारणों की जांच की जाएगी।
four storey building collapsed in ullawas Gurugram early morning today
four storey building collapsed in ullawas Gurugram early morning today
four storey building collapsed in ullawas Gurugram early morning today