शनिवार की रात कस्बा पट्टी के गांव कोट बुड्ढा स्थित ऐेतिहासिक गुरुद्वारा शहीदां साहिब में घुसे तीन लुटेरों ने हेडग्रंथी गुरनाम सिंह (85 साल) की बुजुर्ग प|ी कुलवंत कौर (75 साल) की दम घोंटकर हत्या कर दी जबकि हेडग्रंथी को बुरी तरह जख्मी कर पांच हजार रुपए उनके कमरे में से निकाल कर ले गए। लुटेरों ने अपने चेहरों पर नकाब पहने हुए थे और रात करीब दो बजे वारदात काे अंजाम दिया। जख्मी हेडग्रंथी को सिविल अस्पताल दाखिल करवाया गया है।
कुलवंत कौर
पट्टी के गांव कोट बुड्ढा के गुरुद्वारा शहीदां साहिब में शनिवार रात वारदात
शोर मचाने पर लुटेरों ने मुंह दबाया, इसी दौरान दम घुटने से हुई कुलवंत की मौत
हेडग्रंथी गुरनाम ने बताया कि रात करीब दो बजे बाहर से आ रहा शोर सुनकर कमरे से बाहर आए तो वहां मौजूद तीन नकाबपोशों ने उन पर हमला बोल दिया। उन्होंने उन्हें सब-कुछ हवाले कर देने का कहते हुए मारना-पीटना शुरू दिया। उन्होंने कहा कि उनके पास पैसे नहीं हैं तो हमलावरों ने कमरे में दाखिल होकर उनके रखे हुए पांच हजार रुपए निकाल लिए। इस दौरान मारपीट का शोर सुनकर पीछे के कमरे में सो रही उनकी बुजुर्ग प|ी जाग गईं और मदद के लिए शोर मचाने लगीं तो लुटेरों ने उसका मुंह दबा दिया, जिससे दम घुटने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद लुटेरे हेडग्रंथी को पगड़ी से बांधकर ऊपर कंबल डालकर वहां से फरार हो गए। हेडग्रंथी के जेब में मोबाइल था जिससे उन्होंने गांव के सरपंच को इस घटना की सूचना दी, जिन्होंने आकर उन्हें खोला और अस्पताल दाखिल कराया।
हेडग्रंथी 50 साल से निभा रहे सेवा
गांव कोट बुड्ढा के निवासी सरपंच शेर सिंह और इंदरजीत सिंह ने बताया कि हेडग्रंथी गुरनाम सिंह 50 साल से इस गुरुद्वारे की सेवा निभा रहे हैं। हेडग्रंथी का किसी व्यक्ति से कोई भी दुश्मनी व झगड़ा नहीं है।
दोषी जल्द होंगे गिरफ्तार : एसएचओ
थाना सदर के प्रभारी बलकार सिंह ने बताया कि हमलावरों ने लूट की नीयत से ही वारदात की है। फिर भी हर पहलू पर जांच की जा रही है, जल्द हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ग्रंथी से मारीपीट की आवाज सुन जागी थी प|ी, 5 हजार रुपए लूट ले गए नकाबपोश
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today