Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

मेगा कैंप के जरिए अब तक 70 हजार परिवारों को लाभ पहंुचाया

0
97

लाभपात्रियों को डाॅ. धर्मबीर अग्निहोत्री और डीसी प्रदीप सभ्रवाल ने सर्टिफिकेट दिए।

भास्कर न्यूज | तरनतारन

महात्मा गांधी सरबत विकास योजना के तहत तरनतारन के इनडोर स्टेडियम में जिला स्तरीय मेगा कैंप लगाया गया। जिसका उद्घाटन तरनतारन के हल्का विधायक डाॅ. धर्मबीर अग्निहोत्री और डीसी प्रदीप कुमार सभ्रवाल ने किया।

अग्निहोत्री ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से लोगों की भलाई के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाने के लिए एक ही जगह इन कैंपों का आयोजन किया जाता है लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने सूबे के विकास के लिए महात्मा गांधी सरबत विकास योजना शुरू की है। डीसी प्रदीप कुमार सभ्रवाल ने कहा कि महात्मा गांधी सरबत विकास योजना के तहत जरूरतमंद परिवारों की पहचान कर सरकार द्वारा चलाई गई लोक भलाई स्कीमों का लाभ लाभपात्रियों तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि अब तक लगाए गए कैंपों के दौरान स्कीमों का लाभ लेने के लिए एक लाख 60 हजार के करीब अर्जियां प्राप्त की गई हैं, जिनकी जांच कर उनमें से 70 हजार के करीब जरूरतमंद परिवारों को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ उन तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर महीने की 20 तारीख को इनडोर स्टेडियम तरनतारन में जिला स्तर पर विशाल मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Tarantaran News – 70 thousand families benefitted from mega camps