कैथल.पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कलायत के निर्दलीय विधायक जयप्रकाश उर्फ जेपी अब जींद उपचुनाव में रणदीप सिंह सुरजेवाला के पक्ष में प्रचार करते नजर आएंगे। दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल से मुलाकात के बाद जेपी ने शुक्रवार को उपचुनाव में रणदीप के समर्थन में चुनाव प्रचार करने का ऐलान किया। जेपी ने कहा कि वे आजाद विधायक हैं और किसी पार्टी में शामिल नहीं होंगे। लेकिन जींद उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सुरजेवाला की मदद करेंगे।
बता दें कि पिछले वर्ष 2018 में जयप्रकाश ने करीब डेढ़ साल पुरानी दुश्मनी छोड़ कैथल के बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में रणदीप सिंह सुरजेवाला के साथ हाथ मिलाया था। तभी से उनके कांग्रेस में दोबारा जाने की चर्चाएं शुरू हो गई थीं, लेकिन अभी तक उन्होंने कांग्रेस तो जॉइन नहीं की, लेकिन सुरजेवाला के साथ दोस्ती जरूर बढ़ाई हुई है। जींद उपचुनाव में पहले उनके बेटे विकास को कांग्रेस की ओर से टिकट देने की चर्चाएं भी खूब उठी थीं, लेकिन बाद में कांग्रेस ने रणदीप सिंह सुरजेवाला को चुनाव में उतार दिया।
राहुल के संदेश पर पटेल ने दिल्ली बुलाया : विधायक जयप्रकाश उर्फ जेपी ने कहा कि उन्हें अहमद पटेल ने दिल्ली बुलाया था और कहा था कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का संदेश आया है। इसमें रणदीप सुरजेवाला के पक्ष में जींद उपचुनाव में चुनाव प्रचार करने का अनुरोध किया गया। उल्लेखनीय है कि जयप्रकाश उर्फ जेपी का जींद से पुराना संबंध रहा है और वे पिछले कई वर्षों से जींद में पटियाला चौक से कुछ ही दूरी पर कैथल रोड पर अपने आवास पर रहते हैं। जींद विधानसभा पहले हिसार लोकसभा का हिस्सा रहा है, जहां से जयप्रकाश लंबे समय तक सांसद रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today