चंडीगढ़.तीन बार के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट बलबीर सिंह सीनियर ने जिंदगी का एक और बड़ा मुकाबला जीत लिया है। 108 दिन तक खराब तबीयत से लड़ने के बाद वर्ल्ड के बेस्ट सेंट्रल फॉरवर्ड बलबीर सिंह सीनियर घर लौट आए। उन्हें दो अक्टूबर को पीजीआई में भर्ती कराया गया था। उन्हें सांस लेने में परेशानी आ रही थी और इसके बाद उन्हें डॉक्टर्स ने ब्रॉनिकल निमोनिया बताया था। अब उनकीतबीयत बेहतर है और डॉक्टर्स ने उन्हें घर भेज दिया है। सेक्टर-36 स्थित अपने घर में बलबीर सिंह सीनियर का परिवार उनकी तबीयत का ख्याल रखरहा है।
पूरी जिंदगी तिरंगे की शान के लिए खेले :बलबीर सिंह सीनियर के ग्रैंडसन कबीर ने कहा कि वे कभी हार नहीं मानने वाले खिलाड़ी रहे हैं, तो अब कैसे वो हार मान सकते थे। उन्होंने पूरी जिंदगी तिरंगे की शान के लिए खेला है और अभी भी उनकी रिकवरी के लिए उनकी नजरों के सामने तिरंगे को लगाया गया है। वे काफी अच्छी तरह से रिकवरी कर रहे हैं और जल्द ही वे पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएंगे।
मेरे हौसले भी तो जिद्दी हैं :हॉकी स्टार बलबीर सिंह सीनियर ने अपने जन्म दिन पर कुछ लाइनें फेसबुक पर पोस्ट की थी। उन्होंने लिखा “ मंजिलें भी जिद्दी हैं, रास्ते भी जिद्दी हैं.. पर क्या करूं मैं, हौसले भी तो मेरे जिद्दी हैं”। उन्होंने उनके लिए दुआएं मांगने वाले फैंस और सपोर्टर्स को भी शुक्रिया कहा। दुनिया के बेस्ट स्पोर्ट्स पर्सन में से एक बलबीर सिंह सीनियर को पीजीआई के डॉक्टर्स ने 45 दिन तक आरआईसीयू में ही एडमिट रखा। उनकी तबीयत काफी खराब थी और
डॉक्टर्स कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today