राई (सोनीपत).कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार सुबह 4 से 8बजे के दौरान घने कोहरे के कारण 45 वाहन आपस में टकरा गए, जिससे 25 लोग घायल हो गए। वहीं धुंध के चलते नरवाना में दो व कलानौर में 1 की मौत की हादसे में मौत हो गई।
केजीपी पर हादसा टोल प्लाजा से कुछ ही दूरी पर स्थित यमुना नदी के पुल पर हुआ। सबसे पहले ट्रक से दो कारें टकराईं। फिर 4 घंटे तक हादसों का दौर चलता रहा। हादसे की सूचना केजीपी के टोल फ्री नंबर पर दी गई। इसके बाद 5 एंबुलेंस की गाड़ियां पहुंचीं। साथ ही यूपी की बागपत और सोनीपत की कुंडली पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। केजीपी टोल पर वाहनों को रोक कर क्षतिग्रस्त गाड़ियों से निकाल गए घायलों को सोनीपत और बागपत इलाज के लिए भेजा गया।
घायलों में अधिकतर यूपी के रहने वाले हैं। बागपत थाने के जांच अधिकारी दलीप सिंह ने कहा कि घने कोहरे में कई गाड़ियां तेजी से टकराई हैं। क्षतिग्रस्त गाड़ियां तत्काल नहीं हटाई जा सकीं। इसलिए 40 से 45 वाहन भिड़ गए। कुंडली थाना प्रभारी बीर सिंह ने बताया कि करीब एक घंटा तक केजीपी के टोल प्लाजा को बंद कराए रखा, तब वाहनों को हटाया जा सका। एक्सप्रेस-वे के रख रखाव की जिम्मेदार सदभाव इंफ्रा के मैनेजर अमित चौहान ने कहा कि एक साथ कई हादसों की वजह से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने में देरी हुई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today