खेल डेस्क. जापान की नाओमी ओसाका ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में पहुंच गईं। तीसरे दौर के मुकाबले में नाओमी ने ताइवान की सेह सू वेई को हराया। उन्होंने यह मुकाबला 5-7 6-4 6-1 के अंतर से अपने नाम किया। दूसरी ओर, उक्रेन की एलिना स्वितोलिना भी प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं। उन्होंने राउंड-32 के मुकाबले में चीन की झांग शुआई को 4-6 6-4 7-5 से हराया।
स्वितोलिना की डब्ल्यूटीए रैंकिंग 7 है। वहीं, झांग 42वें पायदान पर है। मैच के बाद स्वितोलिना ने स्पोर्ट्समैनशिप दिखाया, जिसकी सबने तारीफ की। हारने के बाद झांग बहुत थक गई थीं। वे खुद से ड्रिंक्स की बोतल भी नहीं ले पा रही थीं। तभी स्वितोलिना उनके पास पहुंची और ड्रिंक्स की बोतल दी।
Fantastic sportsmanship from @ElinaSvitolina
🙏#AusOpen pic.twitter.com/Qkd9KVO1TF— #AusOpen (@AustralianOpen) January 19, 2019
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today