जींद.जींद उपचुनाव में टिकट न मिलने से नाराज पूर्व मंत्री सुरेंद्र बरवाला को आखिरकार भाजपा नेताओं ने मना लिया। गुरुवार को अपने निवास टीकाराम हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, भाजपा के संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट की मौजूदगी में बरवाला ने कहा, ‘टिकट न मिलने से कार्यकर्ताओं में निराशा थी।
पार्टी के शीर्ष नेताओं ने इसे दूर करने का काम किया है। अब पार्टी के उम्मीदवार डॉ. कृष्ण मिड्ढा के लिए प्रचार करेंगे। मैंने यह फैसला जनता की भावनाओं के मुताबिक लिया है। शीर्ष नेताओं के साथ बातचीत हुई है और मैं पूर्ण रूप से संतुष्ट हूं। हमारी आस्था आज भी भाजपा में है। हम जींद से कमल का फूल खिलाने का काम करेंगे।’ वहीं, मनीष ग्रोवर ने कहा, ‘टिकट न मिलने से बरवाला व उनके वर्करों में नाराजगी थी, जो जायज भी थी, क्योंकि पिछली बार वे बहुत कम वोटों से हारे थे। दोपहर बाद भाजपा प्रत्याशी डॉ. कृष्णलाल मिड्ढा सुरेंद्र बरवाला के आवास पर पहुंचे। दोनों ने एक-दूसरे को लड्डू खिलाए।
कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सुरजेवाला की सभा में पूर्व विधायक सुखबीर फरमाणा के पंजाबी समुदाय के लोगों को लुटेरा कहने व जाट नेता हवासिंह सांगवान के सीएम को पाकिस्तानी बताने पर मनीष ग्रोवर ने कहा, ‘हम सभी लोगों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं। जो लोग सीएम या पंजाबी समाज के खिलाफ बोल रहे हैं, उनकी सोच का दायरा बहुत छोटा है। इसका जवाब इन लोगों के आका राहुल गांधी, अशोक तंवर या भूपेंद्र हुड्डा दे सकते हैं।’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today