चंडीगढ़.मुसीबत या इमरजेंसी के समय अपनों की हेल्प जल्दी कैसे मिले, इसको लेकर एक एप लॉन्च की गई है। ‘प्लीज हेल्प’ के नाम से बनी इस एप को डाउनलोड करने के बाद मोबाइल की स्क्रीन पर एक पैनिक बटन आएगा। मुसीबत या इमरजेंसी में इस बटन को दबाते ही 30 सेलेक्टेड कॉन्टैक्ट्स को आपकी जीपीएस लोकेशन समेत एक हेल्प मैसेज चला जाएगा।
साथ ही आपके फोन पर वॉइस रिकार्डिंग भी ऑन हो जाएगी, जिसे एविडेंस के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। टेक्नोलॉजी की मदद से सेल्फ सिक्योरिटी के लिए बनी यह एप न्यूजीलैंड एनआरआई परमदीप सिंह और उनकी टीम ने तैयार की है। इसे सोमवार को पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी ने लॉन्च किया।
परमदीप ने बताया कि चंडीगढ़ रेजिडेंट एसोसिएशंस वेलफेयर फेडरेशन (कराफेड) के सहयोग से इसे लॉन्च किया गया है। परमदीप ने बताया कि इस एप को अगस्त 2018 में न्यूजीलैंड में लॉन्च किया गया था। यह व्यापारियों, इंटरनेशनल स्टूडेंट्स और ओल्ड एज हेल्थकेयर इंडस्ट्री के लोगों के लिए काफी मददगार साबित हुई। चंडीगढ़ से हूं, इसलिए चाहता था कि यहां के लोगों को भी इस सुविधा का लाभ मिले।
व्यापारियों की सुरक्षा के लिए बनाई थी एप :
चंडीगढ़ के रहने वाले परमदीप सिंह पेक से पासआउट हैं और पिछले 24 साल से न्यूजीलैंड में रह रहे हैं। न्यूजीलैंड में व्यापारियों के साथ लूट और चोरी की वारदातें हो रही थीं। इसके बाद एप बनाने का ख्याल आया। एप पर व्यापारियों ने इमरजेंसी काॅन्टैक्ट लिस्ट में साथी दुकानदारों के नंबर डाले, ताकि वारदात के समय एक-दूसरे की मदद ली जा सके और पुलिस के देरी से आने पर भी आरोपी को दबोचा जा सके। एप यूज कर रहे व्यापरियों ने अपनी दुकानों के बाहर इसका स्टिकर भी लगाया है, ताकि उसे देखकर अपराधी कुछ करने की हिम्मत न करे। इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को इससे काफी मदद मिली। न्यूजीलैंड के कई शहरों के पुलिस अधिकारियों से मिलकर इस सुविधा के लिए सहयोग की अपील की। उन्होंने एक नंबर मुहैया करवाया है, जिसे एप की इमरजेंसी लिस्ट में पहले से शामिल किया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today