मुंबई. सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के पिता और वेटरन एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राकेश रोशन ((Rakesh Roshan) इन दिनों थ्रोट कैंसर से जूझ रहे हैं। मंगलवार को उनकी सर्जरी हुई, जो सक्सेसफुल रही। 69 साल के राकेश ने अपने करियर में सलमान खान (Salman Khan), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), अनिल कपूर (Anil Kapoor), जितेन्द्र (Jeetendra) और कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है। लेकिन अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को लेकर उन्होंने कभी कोई फिल्म डायरेक्ट नहीं की। इसके पीछे की वजह खुद राकेश रोशन ने DainikBhaskar.com से खास बातचीत में की बताई थी। अमिताभ ने स्क्रिप्ट लिखे जाने के बाद ठुकरा दिया था राकेश का एक ऑफर…
– राकेश ने हमसे बातचीत में बताया था, "मैंने 'किंग अंकल' (1993) अमिताभ बच्चन को ध्यान में रखकर लिखी थी। दुर्भाग्यवश उन्होंने यह रोल करने से इनकार कर दिया। वे उस वक्त तीन से चार साल के लिए ब्रेक लेने की प्लानिंग कर रहे थे। फाइनली यह रोल बाद में जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) को गया।" रिपोर्ट्स की मानें तो स्क्रिप्ट लिखे जाने से पहले अमिताभ ने राकेश को फिल्म के लिए हामी भरी थी। लेकिन ऐन मौके पर उन्होंने इसमें काम करने से इनकार कर दिया। यही वजह है कि राकेश ने फिर कभी अमिताभ को कोई फिल्म ऑफर नहीं की।
किंग अंकल (King Uncle) में शाहरुख भी थे
– 'किंग अंकल' 1993 की बड़ी हिट फिल्मों में शामिल थी। शाहरुख खान ने भी इसमें छोटा सा रोल किया था। इसके लिए उन्हें सराहना भी मिली थी। उनके अलावा फिल्म में अनु अग्रवाल, नगमा, परेश रावल और देवेन वर्मा भी अहम किरदार करते दिखे थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today