संगरूर.विधानसभा में विपक्ष के नेता और आप विधायक हरपाल चीमा ने कहा है कि चुनाव के दौरान कई पार्टियां बनती हैं व कई टूटती हैं। जैसे बारिश के दिनों में बरसाती मेंढक बाहर निकलते हैं व बाद में गायब हो जाते हैं। ऐसा ही काम इन पार्टियों का है।
हरपाल चीमा मंगलवार को अपने निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। हरपाल चीमा ने कहा कि जैसे एक मियान में दो तलवारें नहीं रह सकतीं वैसे ही सुखपाल खैहरा व बैंस ब्रदर्स ज्यादा समय तक एक साथ नहीं रह सकते। पार्टी बनाना हर किसी का अधिकार है।
अब सुखपाल खैहरा को खुद मुखत्यारी मिल चुकी है। इसलिए अच्छे से काम करें। ऐसा न हो कि जैसे पहले वह दूसरी पार्टियों के साथ करते आए हैं, वही हाल अपनी पार्टी का भी कर लें। आप पहलेही स्पष्ट कर चुकी है कि वह चुनाव में कांग्रेस के साथ समझौता नहीं करेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today