Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

डीजीपी ने शुरू किया ‘ऑपरेशन श्रीमान’, अब थाने और चौकियों में पब्लिक से अदब से पेश आएंगे पुलिसकर्मी

0
106

पानीपत.थाने-चौकियों और सड़कों पर पब्लिक से अभद्रता करने की लगातार शिकायतें मिलने के बाद डीजीपी बीएस संधू एक अनूठी पहल करते हुए प्रदेश में “ऑपरेशन श्रीमान’ की शुरुआत की है। इसके तहत पुलिसकर्मियों को पब्लिक के साथ अदब के साथ पेश आना होगा। ड्यूटी के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी पीड़ित लोगों से ऊंची आवाज में बात नहीं करेगा।

यह अभियान प्रदेश में 31 जनवरी तक चलेगा। बाद में जिला स्तर पर जनता से अच्छा व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों की सूची तैयार होगी। सर्वश्रेष्ठ पुलिसकर्मियों को जिला, रेंज और राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। इसको लेकर डीजीपी ने बुधवार देर शाम पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सभी रेंज के एडीजीपी व आईजी, पुलिस आयुक्तों और जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं।

पुलिसकर्मियों को पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों के साथ रेंज व जिला स्तर पर भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए सॉफ्ट स्किल विशेषज्ञों और अन्य विशेषज्ञों की सेवाएं भी ली जाएंगी। डीएसपी ने इसको लेकर पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। साथ ही जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने का पाठ भी पुलिस के चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों का हिस्सा होगा। पुलिसकर्मियों को आमजन की शिकायतों को सुनकर उनका समाधान करने के प्रयास करने होंगे, ताकि लोगों में पुलिस के विश्वास को और मजबूत किया जा सके।

सड़क पर भी पुलिस को विनम्रता से पेश आना होगा :

सीएम ने हाल ही में एक समारोह के दौरान पुलिस अधिकारियों को जनता विशेषतौर से गरीबों के साथ पुलिस के व्यवहार को और बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किया था। इसको लेकर डीजीपी ने यह अभियान की शुरूआत की है। इसके तहस थाना व चौकियों में ही नहीं, बल्कि नाकाबंदी, गश्त ड्यूटी, चेकिंग ड्यूटी, पीसीआर ड्यूटी और अन्य स्थानों पर रहते हुए पुलिसकर्मियों को जनता के साथ विनम्र और सम्मानजनक व्यवहार से पेश आना होगा।

डीएसपी होंगे नोडल ऑफिसर पुलिस प्रवक्ता सुशील मलिक ने बताया कि एसपी सुमित कुमार ने अभियान को लेकर एक डीएसपी को नोडल ऑफिसर नियुक्त किया है, जो पुलिसकर्मियों की कार्यशैली को जांचने के लिए निरीक्षण करेंगे। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों, एमएचसी, पीसीआर इंचार्ज, इंचार्ज कंट्रोल रूम, नाका इंचार्ज, ट्रैफिक इंचार्ज व उसके पुलिसकर्मियों को निर्देश जारी किए हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

DGP launches Operation shreemaan in haryana