दिल्ली/चंडीगढ़.आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वीनर और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि दिल्ली सरकार की वचनबद्धता, ईमानदारी और कार्यशैली को देखकर देश के लोगों के लिए अब ‘आप’ ही एक उम्मीद बची है। केजरीवाल ने वीरवार को अपने निवास स्थान पर पंजाब के ब्लॉक स्तर तक की समूची लीडरशिप को संबोधन करते हुए कहा कि कांग्रेस, अकाली दल और भाजपा ने लूटने के अलावा कुछ नहीं किया।
केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में अकाली दल और भाजपा को लोग पूरी तरह से नकार चुके हैं। कैप्टन सरकार ने एक भी वायदा पूरा नहीं किया। लोगों को ‘आप’ से ही उम्मीद है, इसलिए अब सभी आपसी गिले-शिकवे भुलाकर लोगों के मुद्दों की डटकर लड़ाई लड़ें।
केजरीवाल ने ओहदेदारों से सवाल-जवाब सेशन भी किया। उन्होंने पंजाब के लोगों को न्यौता दिया कि वह दिल्ली सरकार के सेहत, शिक्षा, बिजली, पानी व लोक भलाई योजनाओं की होम डिलीवरी जैसे काम खुद आकर देखें। ‘आप’ लीडरशिप ने फैसला लिया है कि लोकसभा चुनाव के दौरान 7,000 गांवों में ‘आप’ की कमान नए बने पंचों, सरपंचों और समर्थकों को दी जाएगी। बैठक के दौरान बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की रणनीति बनाई गई। हर बूथ के लिए 20 वालंटियरों का लक्ष्य दिया गया।
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि करीब 7,000 गांवों में ‘आप’ के पंच और सरपंच चुनकर करीब आधे पंजाब ने ‘आप’ पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि बहुत-सी विरोधी ताकतें ‘आप’ से डरती हैं और पंजाब में ‘आप’ को दिल्ली बनाम पंजाब में बांटने की ताक में रहती हैं। ऐसी विरोधी ताकतों को ठोककर जवाब दो कि पंजाबी जितना पंजाबी है, उतना ही हिंदोस्तानी भी है। दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा, ‘जो व्यक्ति मैं को त्यागकर लोगों की लड़ाई लड़ता है, आम आदमी पार्टी उसके लिए ही बनी है, परंतु जो केवल खुद पर केंद्रित है उसके लिए कांग्रेस, अकाली दल और भाजपा के दरवाजे खुले हैं।
अनुशासन के बिना घर भी नहीं चलता :
सांसद भगवंत मान ने कहा कि पार्टी में अनुशासन सर्वोत्तम है। अनुशासन के बिना घर भी नहीं चल सकता। मान ने कहा कि पार्टी बिजली, बेरोजगारी, किसानी और मजदूरों आदि के मुद्दों पर जन-आंदोलन शुरू करेगी। पंजाब के नेता विपक्ष हरपाल सिंह चीमा, कोर कमेटी के चेयरमैन प्रिंसिपल बुद्ध राम, विधायक अमन अरोड़ा, मीत हेयर, रुपिन्दर कौर रूबी, जै कृष्ण सिंह रोड़ी, मनजीत सिंह बिलासपुर और कुलवंत सिंह पंडोरी समेत अन्य नेताओं ने भी संबोधन किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today