गोहाना/खानपुर कलां. रोहतक-पानीपत हाईवे पर माहरा गांव के चौक पर मंगलवार शाम को तेज गति से आ रही एक ईको गाड़ी ने सड़क पार कर रहे रोडवेज विभाग के कंडक्टर सुनील (35) और छात्र अरविंद (20) को एक ईको ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौत हो गई। चौक पर होने वाले हादसों को रोकने के लिए ब्रेकर बनवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार सुबह करीब एक घंटा तक जाम रखा। एनएचएआई अधिकारियों द्वारा ब्रेकर निर्माण का कार्य शुरू किए जाने पर ही लोग शांत हुए।
माहरा निवासी सुनील गोहाना सब डिपो में कंडक्टर के पद पर कार्यरत था। मंगलवार शाम को ड्यूटी करके वह गांव में आया था। शाम को जब वह निवासी अरविंद के साथ सड़क पार कर रहा था तो इसी दौरान गोहाना की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही इको गाड़ी ने दोनों को सीधे टक्कर मारकर फरार हो गया।
चौक पर मौजूद ग्रामीणों ने सुनील को बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज, खानपुर कलां और अरविंद को पीजीआई, रोहतक में पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने माहरा गांव निवासी रामनिवास की शिकायत पर अज्ञात इको चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today