चंडीगढ़ (रोहित रोहिला).पंजाब की जेलों में अपराधियों और जेल कर्मचारियों के नेक्सेस को तोड़ने के लिए अब जेल विभाग ने तैयारी कर ली है। इस नेक्सेस को तोड़ने के लिए अब से पहले भी जेल विभाग ने कई कदम उठाए थे, लेकिन सख्ती के बावजूद जेलों से मोबाइल फोन और नशा मिलने की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।
विभाग के सूत्रों के मुताबिक अब जेल विभाग ने एक फिर से जेल कर्मचारियों और अपराधियों के बीच की साठगांठ को तोड़ने का तरीका निकाला है। क्योंकि इस बात को जेल विभाग के अधिकारी अच्छे से समझ चुके है कि जेलों के अंदर नशा और मोबाइल फोन बिना जेल प्रशासन के कर्मचारियों की मिली भगत के अंदर नहीं जा सकते हैं।
इसके लिए जेल विभाग एक ही जेल में लंबे समय से तैनात कर्मचारियों का तबादला करने की तैयारी कर रहा है। विभाग के इस फैसले का जमीनी स्तर पर असर कुछ ही समय में दिखाई भी देगा। 2017 में जेलों से 1500 से अधिक मोबाइल फोन और नशे का सामान बरामद हो चुके हैं। 2018 में भी आंकड़ा 1500 पहुंच गया है।
पूरे स्टाफ को बदलने के बारे में भी किया जा रहा है विचार : हाल ही में जेल विभाग के अधिकारियों के साथ जेल मंत्री सुखजिंदर रंधावा की बैठक हुई थी। जिसमें यह सुझाव भी दिया गया कि अगर जेल में कर्मचारियों और अपराधियों की सांठगांठ को तोड़ना है तो लंबे समय से एक ही जेल में तैनात कर्मचारियों के तबादले करने के साथ पूरे स्टाफ को दूसरे जेल में बदल दिया जाए। इससे कर्मचारियों और अपराधियों की सांठगांठ टूट जाएगी।
मुलाजिमों की मिलीभुगत से विभिन्न तरीकों से जेल में ले जाते हैं नशा : जेलों में बंद कई अपराधी पैरोल पर जाने के बाद वापस जेल आते हैं तो गुप्तांग में नशे का सामान छिपा कर ले आते हैं। इसके अलावा भी कई अन्य तरीकों से नशा जेलों में पहुंच रहा है। दिसंबर में ही पंजाब की जेलों में चेकिंग के दौरान ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं। इसके बाद जेल प्रशासन अलर्ट हो गया है। अब जेल विभाग के उच्च अधिकारियों को यह बात समझ आ गई र्ह कि कर्मचारियों और अपराधियों के नेक्सेस को तोड़ना आसान नहीं है।
हमारा एक ही उद्देश्य, जेल में नशा न पहुंचे :
जेलों में पहुंच रहे नशे पर लगाम कसने के लिए हम कड़े से कड़े कदम उठाने से पीछे नहीं हटेंगे। हमारा सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि किसी भी हालत में नशा जेलों में पहुंचे। अगर इसके लिए स्टाफ को बदलना पड़ा तो इस पर भी विचार किया जाएगा। जो कोई भी मुलाजिम जेल में नशा पहुंचाता पाया गया, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।- सुखजिंदर रंधावा, जेल मंत्री
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today