अमृतसर.केंद्र सरकार ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के चुनाव जल्द कराने की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए गृह मंत्रालय ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को पत्र लिखकर इस पोस्ट के लिए पूर्व जजों का पैनल मांगा है। चीफ कमिश्नर की नियुक्ति होने के बाद चुनावी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
एडवोकेट एचएस फूलका ने 9 अक्टूबर 2018 को पीएम मोदी को पत्र लिखा था कि एसजीपीसी के हाउस का कार्यकाल नियमों मुताबिक 5 साल है। जाे हाउस अब काम कर रहा है इसका गठन 16/17 दिसंबर 2011 को हुआ था। जिसके मुताबिक इसका कार्यकाल दिसंबर 2016 को पूरा हो चुका है। इस लिए सरकार को चाहिए कि एसजीपीसी के चुनाव जल्द से जल्द करवाए जाएं। इसी पत्र के जवाब में केंद्र सरकार ने भी माना है कि चुनाव जल्द से जल्द हाेने चाहिएं।
पूर्व जस्टिस दर्शन सिंह ने ज्वाइनिंग से इनकार किया: फूलका के पत्र के जवाब में गृह मंत्रालय के अधिकारी गोपी चंद्र छावनिया ने 14 दिसंबर 2018 को लिखे पत्र में कहा है कि चुनाव प्रक्रिया शुरु करने के लिए चीफ कमिश्नर गुरुद्वारा इलेक्शन की पोस्ट भरने की जरूरत है। इस पोस्ट पर 1 अगस्त 2018 को पूर्व जस्टिस दर्शन सिंह को नियुक्त किया था।
लेकिन, उन्होंने ज्वाइन करने में असमर्थता जताई। जिसके चलते चुनावी प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई। अब गृह मंत्रालय ने इस पोस्ट के लिए हाईकोर्ट से पूर्व जजों के पैनल की मांग की है लेकिन इसका अभी तक कोई जवाब नहीं आया। फूलका ने कहा कि नियुक्ति के 4-5 महीने मेें ही चुनाव प्रक्रिया मुकम्मल होने की संभावना है।
बाजवा भी कर चुके हैं मांग :कांग्रेस के राज्य सभा मेंबर प्रताप सिंह बाजवा ने भी अक्टूबर 2018 में राजनाथ सिंह को पत्र लिख एसजीपीसी चुनाव जल्द कराने की मांग की थी। बाजवा ने कहा था कि एसजीपीसी के वर्तमान सदस्य पदों पर ‘अवैध रूप से काबिज’ हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today