गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी वीवो ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nex का ड्युअल डिस्प्ले एडिशन चीन में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में दो डिस्प्ले दिए गए हैं। फ्रंट में 6.39 इंच की स्क्रीन है, जिसका रेजोल्यूशन 1080X2340 पिक्सल है वहीं रियर पैनल पर 5.49 इंच की स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1080X1920 पिक्सल है। इसके अलावा इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप भी दिया गया है।
रियर पर बनी रिंग भी है खास : इस फोन के रियर पैनल पर जो ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, उसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल और सेकंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। जबकि तीसरा कैमरा टाइम ऑफ फ्लाइट (टीओएफ) है जो एडवांस्ड फेस अनलॉक को भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसके कैमरे के चारों तरफ एक रिंग भी है, जो नोटिफिकेशन आने पर या म्यूजिक प्ले करने पर अलग-अलग कलर्स का एक बैंड बना देती है। इसमें फ्रंट कैमरा नहीं दिया गया है और रियर कैमरे से ही सेल्फी ली जा सकेगी।
अमेजन से Vivo V11 Pro खरीदने के लिए क्लिक करें |
इसमें है 10 जीबी रैम : वीवो Nex के ड्युअल डिस्प्ले एडिशन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ 10 जीबी रैम दी गई है। इसके अलावा इसमें 128 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 3500mAh की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
स्पेसिफिकेशन :
डिस्प्ले | 6.39 इंच/ 5.49 इंच |
प्रोसेसर | स्नैपड्रैगन 845 |
रैम | 10 जीबी |
स्टोरेज | 128 जीबी |
कैमरा | 12+2+TOF |
बैटरी | 3500mAh |
सिक्योरिटी | इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर/ फेस अनलॉक |
ओएस | एंड्रॉयड 9.0 पाई |
50 हजार से ज्यादा है इसकी कीमत : इस फोन को फिलहाल चीन में ही लॉन्च किया गया है और भारत में लॉन्चिंग को लेकर कंपनी की तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। चीन में इस फोन की कीमत 4,999 युआन (करीब 52,400 रुपए) रखी गई है, जहां इसकी बिक्री 29 दिसंबर से शुरू होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today