Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

आईटीआई की छुट्‌टी के बाद दोस्त के साथ बाइक पर घर लौट रहा था एनएसयूआई उपाध्यक्ष साहिल, ट्रक की टक्कर से मौके पर मौत

0
97

आईटीआई के पूर्व प्रधान व एनएसयूआई के उपाध्यक्ष साहिल गुर्जर और उसके साथी सागर की बाइक को ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में छात्र नेता साहिल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सागर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसा बाइपास पुल पर हुआ। ट्रक चालक मौके से भाग गया। हादसे के बाद रोड पर लंबा जाम लग गया। ट्रक चालक ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मारी है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साहिल कुछ दिन पहले ही एनएसयूआई का उपाध्यक्ष बना था। साथी छात्रों का कहना है कि साहिल में नेतृत्व करने की क्षमता थी। इसलिए उसे मिलकर उपाध्यक्ष चुना था।

मृतक साहिल की फाइल फोटो।

ट्रक के नीचे फंसी बाइक।

साहिल गुर्जर आईटीआई में ट्रैक्टर मेकेनिक ट्रेड का छात्र था

जम्मू कॉलोनी निवासी साहिल गुर्जर आईटीआई में ट्रैक्टर मेकेनिक ट्रेड का छात्र है। वहीं जम्मू कॉलोनी का ही सागर मोटर मैकेनिक का छात्र है। ये दोनों बाइक पर आईटीआई की छुट्टी के बाद घर जा रहे थे। ट्रक ने जब टक्कर मारी तो साहिल सड़क पर गिर गया और उसके ऊपर से ट्रक का पहिया निकल गया। वहीं सागर साइड में गिर और उसे भी चोट लगी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह हादसा साहिल के घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर हुआ है।

पिता की नौ साल पहले हो चुकी मौत, साहिल का एक बड़ा भाई

साहिल के पिता प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल थे। उनकी नौ साल पहले मौत हो चुकी है। उसके पिता की भी दिसंबर माह में मौत हुई थी। उसका बड़ा भाई भी अभी पढ़ रहा है। हादसे के बाद पूरी जम्मू कॉलोनी में माहौल गमगीन है।

बाइपास बनने के बाद भी शहर से निकल रहे हैवी व्हीकल

शहर में ट्रैफिक दबाव कम करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर बाइपास हाइवे बनाया गया, लेकिन इसके बाद भी रेत-बजरी व अन्य सामान से लोडिड हैवी व्हीकल दिन रात शहर में दौड़ रहे हैं। इसलिए हादसों पर लगाम नहीं लग रही है। वहीं शहर में जाम की स्थिति भी बनी रहती है। लोगों का कहना है कि दिन में भारी वाहनों की एंट्री शहर में बंद होनी चाहिए। तभी हादसे रुकेंगे और जाम से शहरवासियों को निजात मिलेगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Yamunanagar News – nsui vice president sahil returning home on a bike with a friend after the iti39s leave died on the spot from a truck collision
Yamunanagar News – nsui vice president sahil returning home on a bike with a friend after the iti39s leave died on the spot from a truck collision