राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर 63 किलोमीटर एरिया में 150 सांकेतिक बोर्ड लगाए जाएंगे। एनएचएआई की टीम ने सर्वे के बाद इन स्थानों को संवेदनशील मानते हुए टोल कंपनी को बोर्ड लगाने के निर्देश दिए है। सर्वे में टू-वे, गिव-वे, कीप लेफ्ट, स्पीड कम ब्रेकर आगे है, मेजर रोड आगे, ठहरिए सहित अन्य सांकेतिक बोर्ड लगाने को कहा गया गया है। वेस्ट हरियाणा हाईवे कंपनी की ओर से टोल रोड 2015 से शुरू किया गया था। प्रतिदिन करीब 20 हजार वाहन रोड से आवागन करते है। लेकिन टोल कंपनी पर सुविधाएं नहीं देने का आरोप वाहन चालक लगाते रहे है। वहीं टोल कंपनी के सीआरओ इंगलेश शर्मा का कहना है कि जो स्थान एनएचएआई की और से बताए गए उनमें भी अनियमिता है।
सांपला में हाईवे पर सांकेतिक बोर्ड लगाते कर्मचारी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today