नई दिल्ली । भारतीय उपभोक्ता संगठनों के शीर्ष निकाय उपभोक्ता समन्वय परिषद (सीसीसी) की वार्षिक बैठक में विभिन्न प्रांतों के 9 गवर्निंग काउंसिल सदस्य व चंडीगढ़ के प्रख्यात वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी सुरिन्दर वर्मा को मीडिया सलाहकार चुना गया है। बताते चलें कि उपभोक्ता समन्वय परिषद की वार्षिक बैठक शनिवार को नई दिल्ली स्थित गांधी शान्ति प्रतिष्ठान में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता अनिल जौहरी ने की जिसमे उन्होंने अवगत कराया कि सभी उपभोक्ता संगठनों को एकजुट होकर एक प्लेटफॉर्म पर आकर जनहित के लिए कार्य करना चाहिए।
इस अवसर पर चंडीगढ़ निवासी प्रख्यात वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी सुरिन्दर वर्मा को मीडिया सलाहकार की जिम्मेदारी देते हुए उपभोक्ताओं की आवाज को मीडिया के माध्यम से राष्ट्रीय पटल पर रखने का वचन भी दिलाया गया। बताते चलें कि सुरिन्दर वर्मा वर्तमान समय में सिटीजन अवेयरनेस ग्रुप के चैयरमैन के साथ ही राष्ट्रीय मीडिया महासंघ एवं इण्डियन फ़ेडरेशन ऑफ़ स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स (ट्रस्ट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी उठाते हुए मिरर 365 एवं अन्य के संपादक भी हैं। नियुक्ति पर प्रसन्न होकर श्री वर्मा ने उपस्थित संगठन के पदाधिकारियों एवं अन्य सभी को धन्यवाद देते हुए संगठन की उम्मीदों पर खरा उतरने की बात कही जिसका लोगों ने स्वागत किया। इसी के साथ ही 9 गवर्निंग काउंसिल सदस्यों का भी चुनाव किया गया जिसमें अजय हज़ारिका – असम, लियाकत अली – राजस्थान, पैकिया लक्ष्मी – तामिलनाडु, राम राव – आन्ध्र प्रदेश, एमवी मैथ्यू – केरल, एस सी शर्मा – एनसीआर, पदम मोहन मिश्रा – उत्तर प्रदेश, लक्ष्मी नारायण पटेल – ओडिशा एवं प्रकाश बोसोमिया – गुजरात शामिल रहे।
रिपोर्ट – इश्तियाक अहमद