कोटा. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर शनिवार को यहां एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सीधे दशहरा मैदान पहुंचे। वहां भूमि पूजन के लिए पहले से पंडितजी बैठे हुए थे। जैसे ही पंडित ने मंत्रोच्चार शुरू किया तोजावड़ेकर कोलगा कि इसमें बहुत वक्त लगेगा। तब उन्होंनेपास बैठे सांसद ओम बिरला को इशारा किया।सांसद नेमहापौर महेश विजय से कहा और महापौर नेपंडितजी से कहा कि थोड़ा जल्दी करवाइए। इसके बाद भी पंडितजी फिर से मंत्रोच्चार करने लगे तो जावड़ेकर उठ गए और बोले कि बाबा चुनाव का टाइम है, जल्दी करो। हाथ की सामग्री हवन में डालते हुए वे खड़े हो गए, इसके बाद कुछ कार्यकर्ताओं ने वहां पूजा पूरी कराई।
-
जोधपुर. राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया शनिवार कोजोधपुर जिले के बिलाड़ा में सभा कर रही थीं।भाषण के दौरान मंच पर एक बुजुर्ग महिला आई। राजे उनके पास आईं तो महिला ने गाल थपथपाए। राजे ने कहा- यह दुलार याद रहेगा, आज में मुंह नहीं धोऊंगी।
-
अशोकनगर. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को अशोकनगर में रोड शो और चुनावी सभा की। रोड शो के बाद जब वे वाहनसे नीचे उतर रहे थे तब उनका पैर फिसल गया। गार्ड्स ने उन्हें तुरंत संभाला। शाह ने रैली में कहा कि जिस राहुल गांधी को ये नहीं पता कि आलू फैक्ट्री में बनता है या जमीन के अंदर होता है, वेकिसानों का दर्द भला क्या समझेंगे।
-
छतरपुर. अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और गोविंदा से मिलते-जुलते चेहरों वाले कलाकारों ने शनिवार को मलहरा विधानसभा के ग्रामीण अंचलों में भाजपा प्रत्याशी ललिता यादव के जनसंपर्क के दौरान साथ चले। उन्हें देखने के लिए रास्तेभर लोगों की भीड़ जमा रही।