Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

लुधियाना से अहमदगढ़ तक के 20 प्रॉपर्टी डीलर्स से गैंगस्टर्स ने मांगी फिरौती, परिवार समेत हत्या की धमकी

0
162

हेलो… मैं सुक्खा काहलवां गैंग तो बोलदां… नाम तां सुणेया ही होणा… सानूं मनी चाइदी आ मनी…30 लक्ख रूपइया चाइदा…जल्दी फोन करके दस्दां…कदों ते कित्थे…कुछ इस तरह के फोन कॉल्स इन दिनों लुधियाना और मंडी अहमदगढ़ के प्रॉपर्टी डीलर्स को आ रहे हैं। गैंगस्टर फिरौती की मांग कर रहे है और पैसे न देने पर हत्या की धमकी भी दे रहे हैं। इन कॉल्स से खौफजदा लोगों ने थाना सदर की पुलिस को शिकायत दी। चक्कर काटने के बाद कुछ नहीं हुआ तो शनिवार को 20 प्रापर्टी डीलरों ने उधर, प्रॉपर्टी डीलर्स ने गुहार लगाई है कि उन्हें सिक्योरिटी दी जाए, क्योंकि फिरौती मांगने वाले के पास है, सभी के नंबर हैं। इसलिए उन्हें सुरक्षा दी जाए।

एक ने दो दिन पहले की शिकायत, बाकी अब पहुंचे पुलिस के पास, एसीपी के सामने ही आ गया धमकी वाला फोन

प्रॉपर्टी डीलर गोपाल को वीरवार को फोन आया था तो उन्होंने थाना सदर में शिकायत दी। वे अपने साथी प्रॉपर्टी डीलर्स को लेकर दो दिन तक थाने के चक्कर काटते रहे। शनिवार जब वह दोबारा थाने आए तो देखा कि उनसे पहले 10 के करीब और लोग यही शिकायत लेकर पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने एडीसीपी 1 गुरप्रीत सिंह को फोन किया और उनसे मिलने के लिए पहुंचे। एसीसीपी 1 ने मामला एसीपी क्राइम सुरिंदर मोहन पास भेज दिया। इस पर सभी ने शिकायत दी और एसीपी ने जांच शुरू कर दी है। उधर, जब प्रापर्टी डीलर्स एसीपी धमकी वाला नंबर दिखा रहे थे। तभी एक अन्य प्रापर्टी डीलर के फोन पर उसी नंबर से फोन आ गया। फिर से वही धमकी दी गई। एसीपी क्राइम सुरिंदर मोहन ने बताया कि अभी शिकायतें मिली हैं, जांच की जाएगी। फिर कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल नंबर को ट्रेसिंग पर लगवा दिया गया है। ये किसी की शरारत भी हो सकती है।

धमकी देने वाला खुद को गैंगस्टर सुक्खा काहलवां, जयपाल गैंग का बता रहा सदस्य

पिछले पांच 5 दिनों में शहर के 20 से ज्यादा प्रॉपर्टी डीलर्स को फोन पर मिलीं धमकियां

प्रॉपर्टी डीलरों के मुताबिक धमकी भरी कॉल्स का यह सिलसिला पिछले पांच दिनों से चल रहा है। हर बार अलग-अलग प्रापर्टी डीलर को कॉल आ रही है। सोमवार को सबसे पहले ललतों इलाके मे रहने वाले एक प्रापर्टी डीलर को दोपहर एक बजे अज्ञात नंबर से फोन आया। जैसे ही पीड़ित ने फोन उठाया, सामने वाला शख्स बोला, हेलो… मैं सुक्खा काहलवां गैंग तो बोलदां… सानूं मनी चाइदी आ मनी…30 लक्ख रूपइया चाइदा…जल्दी फोन करके दस्दां…कदों ते कित्थे…जे पुलस नूं फोन किता तां पूरा परवार खत्म कर दवांगे। इसके बाद उक्त शख्स ने फोन काट दिया। उससे कुछ देर बाद एक अन्य प्रापर्टी डीलर के फोन पर फोन आया, फोन पर शख्स बोला, हेलो… मैं जयपाल गैंग तो बोलदां, बड़े पैसे कमाए आ तूं सुनेया…10 लक्ख रूपइया चाइदा तेरे कोलो… पैसे जे न मिले तां समझ लै साड्‌डे गैंग दे बंदे लुधियाणे वी बैठे ने…तैनू उड़ाण नूं सानू टाइम नीं लगणा…। कहकर आरोपी ने फोन काट दिया। 20 से ज्यादा प्रॉपर्टी डीलर्स को ऐसी ही धमकी देकर फिरौती मांगी जा रही है।

नंबर यूपी का, लोकेशन फिरोजपुर की, गैंगस्टर्स के निशाने पर लुधियाना

पुलिस ने धमकाने वाले का नंबर को ट्रेस किया है, वह यूपी का है। पर उसकी लोकेशन फिरोजपुर की आ रही है। आरोपी मोबाइल में दो सिम का इस्तेमाल कर रहा है, क्योंकि उसने कुछ को दूसरे नंबर से भी कॉल किया है। पुलिस ने आईएमईआई नंबर ट्रेस किया तो पता चला कि दोनों नंबर एक ही फोन में चल रहे हैं। वहीं, लगता है कि लुधियाना गैंगस्टर्स के निशाने पर है। लुधियाना से लूटी फाच्यूनर कार के जरिए नाभा जेल को ब्रेक करना, जेल के अंदर से गैंगस्टर्स की धमकियां, ये सब इस बात के संकेत हैं।

मजबूत साइबर सेल से क्राइम कंट्रोल होगा: एक्सपर्ट

गैंगस्टर्स का लुधियाना पर फोकस मुमकिन है। पुलिस साइबर सैल और हाईटेक सिस्टम से इसे कंट्रोल कर सकती है, ठान लिया जाए कि पंजाब को क्राइम फ्री बनाना है, तो कुछ भी मुश्किल नहीं होगा। -डॉ. डीआर भट्‌टी, रिटायर्ड डीजीपी

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Ludhiana – gangsters demanded ransom from 20 property dealers from ludhiana to ahmedgarh including murder threats including family