लुधियाना|चार महीने पहले लाखों की दवाइयों समेत पकड़े गए दो तस्करों के आका को एसटीएफ ने आगरा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान नंवल किशोर नारंग के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर छह दिन रिमांड पर लिया है। इसमें उससे कई खुलासे होने की आशंका है। एसटीएफ इंचार्ज हरबंस सिंह ने बताया कि 18 जुलाई को उन्होंने चूहड़पुर रोड से मनिंदरवीर सिंह उर्फ राजा और होशियारपुर के सुरिंदर कुमार को गिरफ्तार कर 28 लाख नशीली गोलियां-कैप्सूल, 6 लाख बरामद किए थे। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया था कि उन्हें नशा आगरा से आरोपी नंवल किशोर भेजता है। इसके बाद पुलिस ने नंवल को भी नामजद किया। पुलिस आरोपी की काफी समय से तलाश कर ही थी, लेकिन वह नहीं मिला। मगर 2 दिन पहले पुलिस को आरोपी की सूचना मिली।
पहले भी दर्ज है मामला : पुलिस के मुताबिक आरोपी तक पहुंचने के लिए उन्होंने पहले पकड़े आरोपियों की कॉल डिटेल निकलवाई। इसमें आरोपियों के साथ नंवल की रोज बात होती थी। इसके बाद उसके अकाउंट में हर महीने आरोपी 50 हजार की डालते थे, क्योंकि वो उन्हें नशीली दवाइयां भेजता था। पुलिस ने आरोपी की कॉल डिटेल खंगाली तो उनकी लोकेशन मिली। जांच में आरोपी ने बताया कि उसके खिलाफ आगरा में एक मामला दर्ज है, जोकि बैन दवाइयां बेचने का है। इसके अलावा उससे नशीली दवाइयां भी मिली थी, मामले में वो जमानत पर है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today