Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

कॉल डिटेल्स और बैंक ट्रांजेक्शन की मदद से ड्रग पैडलर आगरा से गिरफ्तार

0
200

लुधियाना|चार महीने पहले लाखों की दवाइयों समेत पकड़े गए दो तस्करों के आका को एसटीएफ ने आगरा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान नंवल किशोर नारंग के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर छह दिन रिमांड पर लिया है। इसमें उससे कई खुलासे होने की आशंका है। एसटीएफ इंचार्ज हरबंस सिंह ने बताया कि 18 जुलाई को उन्होंने चूहड़पुर रोड से मनिंदरवीर सिंह उर्फ राजा और होशियारपुर के सुरिंदर कुमार को गिरफ्तार कर 28 लाख नशीली गोलियां-कैप्सूल, 6 लाख बरामद किए थे। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया था कि उन्हें नशा आगरा से आरोपी नंवल किशोर भेजता है। इसके बाद पुलिस ने नंवल को भी नामजद किया। पुलिस आरोपी की काफी समय से तलाश कर ही थी, लेकिन वह नहीं मिला। मगर 2 दिन पहले पुलिस को आरोपी की सूचना मिली।

पहले भी दर्ज है मामला : पुलिस के मुताबिक आरोपी तक पहुंचने के लिए उन्होंने पहले पकड़े आरोपियों की कॉल डिटेल निकलवाई। इसमें आरोपियों के साथ नंवल की रोज बात होती थी। इसके बाद उसके अकाउंट में हर महीने आरोपी 50 हजार की डालते थे, क्योंकि वो उन्हें नशीली दवाइयां भेजता था। पुलिस ने आरोपी की कॉल डिटेल खंगाली तो उनकी लोकेशन मिली। जांच में आरोपी ने बताया कि उसके खिलाफ आगरा में एक मामला दर्ज है, जोकि बैन दवाइयां बेचने का है। इसके अलावा उससे नशीली दवाइयां भी मिली थी, मामले में वो जमानत पर है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Ludhiana – drug padler arrested from agra with help of call details and bank transactions