Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

अक्षय कुमार पर आरोप- बाबा राम रहीम की कराई थी 100 करोड़ की डील, अक्षय ने कहा- मुझ पर आरोप फिल्मी कहानी जैसे मनगढ़ंत

0
124

चंडीगढ़।बेअदबी और गोलीकांड के मामले की जांच कर रही एसआईटी ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय में अभिनेता अक्षय कुमार से डेढ़ घंटे तक पूछताछ की। अक्षय पर आरोप है कि उन्होंने डेरा मुखी गुरमीत राम रहीम की फिल्म मैसेंजर आॅफ गाॅड को पंजाब में चलाने के लिए अकाली दल से 100 करोड़ में डील कराई थी।

जवाब में अक्षय कुमार ने कही ये बात

जवाब में अक्षय ने कहा कि यह आरोप फिल्मी कहानी की तरह मनगढ़ंत है। इससे पहले एसआईटी पूर्व सीएम परकाश सिंह बादल और शिअद प्रधान सुखबीर से भी पूछताछ कर चुकी है। रामपुरा फूल के पूर्व विधायक हरबंस सिंह जलाल ने बेअदबी मामलों की जांच कर रहे आयोग के समक्ष पेश होकर अक्षय के खिलाफ बयान दिए थे। इसी मामले में उन्हें बुलाया गया था।

ये हुए सवाल-जवाब…

Q. आप कभी डेरा मुखी से मिले हैं?
-आज तक कभी नहीं मिला।

Q.आप उनके बारे में जानते हैं?
-मुझे पता है, वह डेरा मुखी हैं।

Q. क्या आप जानते हैं कि गुरमीत ने एक फिल्म बनाई थी?
-हां, फिल्म इंडस्ट्री में होने के कारण मुझे इसका पता था।

Q. आप सुखबीर बादल को जानते हैं?
-जी, जानता हूं।

Q. उनसे आपकी मुलाकात कहां हुई?
-पंजाब में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने मुझे बुलाया था

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

akshay kumar investigated by sit in chandigarh over alleged 100 crore deal with punjab akali leaders to popularise ram rahim film msg