Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

एक्टिविटी टाइम ट्रैक करने का फीचर लॉन्च, रोज पता चलेगा आप कितनी देर ऑनलाइन रहे

0
112

गैजेट डेस्क. सोशल मीडिया एडिक्शन कम करने के लिए फेसबुक ने एक नया फीचर- ‘योर टाइम ऑन फेसबुक’ फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से पता चल जाएगा कि आज आप कितनी देर ऑनलाइन रहे। साथ ही रोज इसे इस्तेमाल करने की टाइम लिमिट भी सेट कर सकेंगे। आप जितनी टाइम लिमिट सेट करेंगे, उतनी देर बाद फेसबुक ही यूजर को रिमाइंज कराना शुरू देगा कि अब इस्तेमाल मत करिए।

अगस्त में इस फीचर का ट्रायल किया था। जिनके फेसबुक एप में अभी ये फीचर नहीं जुड़ा है, उन्हें भी जल्द ही अपडेट दिया जाएगा। इंस्टाग्राम पर भी पिछले हफ्ते ही इस तरह का फीचर जोड़ा गया था।

facebook time

इस तरह करें इस फीचर का इस्तेमाल

  • फेसबुक पर सेटिंग्स एंड प्राइवेसी में जाकर योर टाइम ऑन फेसबुक फीचर दिखेगा। इस फीचर के अंदर ही मैनेज योर टाइम का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर जाकर रोज फेसबुक इस्तेमाल करने की एक टाइम सीमा तय कर सकते हैं।
  • ये समय सीमा पार करते ही यूजर को रिमाइंड कराने लगेगा। यहीं पर टाइम ऑन फेसबुक का ऑप्शन भी मिलेगा। इस ऑप्शन की मदद से यूजर को पिछले एक हफ्ते में रोज फेसबुक पर बिताया गया समय पता चल सकेगा।

दुनियाभर में 24 घंटे के लिए डाउन हुआ फेसबुक

  • मंगलवार-बुधवार को दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में यूजर्स को फेसबुक एक्सेस करने में समस्या का भी सामना करना पड़ा। यूजर्स ने करीब 24 घंटे तक फेसबुक डाउन रहने की शिकायत की। दिक्कत खास तौर पर फोटो अपलोड करने में आ रही थी।
  • फेसबुक ने कहा कि मैसेंजर में कुछ रुटीन अपडेट की वजह से यूजर्स को समस्या आ रही थी, जिसे अब सुलझा लिया गया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

now you can check how much time you spend on facebook