Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

भारत ने इस साल 25 क्रिकेटर आजमाए, इससे ज्यादा सिर्फ जिम्बाब्वे और श्रीलंका के लिए खेले

0
121

नई दिल्ली. टीम इंडिया करीब दो महीने के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना हो चुकी है। टी-20 और टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। कोच रवि शास्त्री ने कहा कि अब वनडे के लिए टीम कॉम्बिनेशन में प्रयोग का दौर समाप्त हो चुका है। इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप तक टीम में कम से कम बदलाव किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप से पहले भारत को कुल 13 वनडे खेलने हैं। कोशिश होगी कि इनके लिए वही 15 खिलाड़ी टीम में हों जो वर्ल्ड कप में भी खेलेंगे।

विश्व कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाया जिम्बाब्वे

भारत को 2018 में अब कोई वनडे नहीं खेलना है। इस साल टीम इंडिया ने 20 वनडे में 25 खिलाड़ियों को आजमाया। इससे ज्यादा खिलाड़ियों को सिर्फ जिम्बाब्वे (29) और श्रीलंका (26) ने ही मौका दिया है। जिम्बाब्वे की टीम वर्ल्ड कप में नहीं खेल रही है।

अंबाती रायडू पर थमी नंबर-4 की तलाश
टीम इंडिया नंबर-4 पर निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने वाला बल्लेबाज तलाश रही थी। इस साल इस नंबर पर पहले अजिंक्य रहाणे (6 मैच 140 रन), दिनेश कार्तिक (4 मैच 122 रन), महेंद्र सिंह धोनी (2 मैच 41 रन) और लोकेश राहुल (2 मैच 9 रन) को आजमाया गया। फिर अंबाती रायडू को मौका मिला और उन्होंने पांच मैचों में 217 रन बनाए।

महेंद्र सिंह धोनी की फॉर्म पर सवाल बरकरार
टीम इंडिया में महेंद्र सिंह धोनी की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है। धोनी ने 2018 में 20 वनडे में सिर्फ 275 रन बनाए हैं। औसत 25 का है और स्ट्राइक रेट महज 71.42 का। धोनी नंबर पांच या छह पर बल्लेबाजी करने आते हैं और कई बार उनसे तेज बल्लेबाजी की दरकार होती है।

वर्ल्ड कप से पहले खेलने हैं 13 वनडे, 8 ऑस्ट्रेलिया से

तारीख किसके खिलाफ कहां
12 जनवरी ऑस्ट्रेलिया सिडनी
15 जनवरी ऑस्ट्रेलिया एडिलेड
18 जनवरी ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न
23 जनवरी न्यूजीलैंड नेपियर
26 जनवरी न्यूजीलैंड माउंगानुई
28 जनवरी न्यूजीलैंड माउंगानुई
31 जनवरी न्यूजीलैंड हैमिल्टन
3 फरवरी न्यूजीलैंड वेलिंगटन
24 फरवरी ऑस्ट्रेलिया मोहाली
27 फरवरी ऑस्ट्रेलिया हैदराबाद
02 मार्च ऑस्ट्रेलिया नागपुर
05 मार्च ऑस्ट्रेलिया दिल्ली
08 मार्च ऑस्ट्रेलिया रांची

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

ऑस्ट्रेलिया रवानगी से पहले दिनेश कार्तिक और रोहित शर्मा।
मुंबई एयरपोर्ट पर विराट कोहली के साथ फोटो खिंचवाने के लिए उत्सुक दिखे यात्री।
शिखर धवन और जसप्रीत बुमराह भी मस्ती के मूड में दिखे।
ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले मुंबई एयरपोर्ट पर वीडियो गेम खेलते क्रुणाल पंड्या।