पानीपत। पानीपत में शनिवार देर शाम छत पर कबाड़ी का सामान रख रहे युवक को बिजली तारों ने 3 फीट दूर सेखींच लिया। चीखसुनकर बचाने दौड़े उसके भाई और भाभी भी देवर से चिपक गए। तभी फाॅल्ट होने के बाद झटका लगा तो तीनों दूर जा गिरे। हादसे में तीनों गंभीर रूप से झुलस गए। सभी कोनिजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला के पति की स्थिति ज्यादा खराब है।
घटना शनिवार देर शाम 6 बजे तहसील कैंप स्थित न्यू बसंत नगर में घटी। यहां रहने वाले रवि और उसका छोटा भाई रिंकू जींद, सफीदों व अन्य जगहों पर कबाड़ी का काम करते हैं। शनिवार शाम को रिंकू पहली मंजिल पर कबाड़ी का सामान रख रहा था। तभी छत से करीब तीन फीट दूर बिजली तारों ने उसको खींच लिया। पहली मंजिल पर ही रवि और उसकी पत्नी ममता रहती थी। रिंकू के चिल्लाने की आवाज सुनकर पहले रवि बचाने के लिए दौड़ा और रिंकू को पकड़ लिया। इससे वह भी करंट की चपेट में आ गए। बाद में रवि की पत्नी ने आकर रवि को पकड़ लिया, इसलिए वह भी चिपक गई। तीनों करंट की चपेट में आ गई। हादसे के बाद चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी गौरव व मुकेश बचाने के लिए दौड़े। इस दौरान करंट के झटका लगने के बाद तीनों दूर जा गिरे।
कपड़ों में लग गई थी आग: करंट लगने के बाद तीनों के कपड़ों में आग भी लग गई, लोगों ने आग को बुझाया और तीनों को ऑटो से निजी अस्पताल में ले गए। रिंकू के दोनों पैर और एक हाथ झुलसा है। रवि का गिरने से सिर फट गया, दोनों पैर और अन्य जगह झुलस गया। ममता के दोनों पैर व कमर झुलसी है। रवि की हालत सबसे नाजुक है। गली में कई घरों के बगल से होकर बिजली तार निकल रहे हैं। कुछ समय पहले रवि की बिमला भी करंट की चपेट में आ गई थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today