मुंबई. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह शादी के लिए शुक्रवार रात इटली रवाना हो चुके हैं। दोनों इटली के लेक कोमो स्थित डेल बालबियानेलो विला में सात फेरे लेंगे। इसी बीच वेडिंग फंक्शन के लिए तैयार किए जा रहे विला की पहली झलक सामने आई है जिसमें होटल का स्टाफ डेकोरेशन का काम करता दिख रहा है। दीपिका-रणवीर के वेडिंग विला का एक ड्रोन वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें ये लग्जीरियस विला बेहद खूबसूरत लग रहा है। हालांकि, लोकेशन से कपल की फिलहाल कोई फोटो सामने नहीं आई है। दीपिका ने कॉपी की अनुष्का की ड्रेस…
– सोशल मीडिया पर दीपिका के इटली रवाना होते वक्त की एयरपोर्ट लुक वाली एक फोटो भी वायरल हो रही है जिसमें वे व्हाइट हाईनेक स्वेटर टॉप के साथ पेंसिल स्कर्ट कैरी किए दिख रही हैं।
– जानकर हैरानी होगी कि अनुष्का शर्मा पहले ये ड्रेस दिसंबर 2017 में अपनी शादी के दौरान पहन चुकी हैं। प्री-वेडिंग फंक्शन में अनुष्का ने ये ड्रेस कैरी की थी।
– दीपिका और अनुष्का के पूरे अटायर में सिर्फ फुटवियर का डिफरेंस हैं। अनुष्का ने जहां बूट्स बैरी किए थे तो वहीं दीपिका ने इस ड्रेस के साथ हील्स पहनी हैं।
– बता दें, कपल का पहला रिसेप्शन 28-29 नवंबर को बेंगलुरु में होगा। ये रिसेप्शन रिश्तेदारों और करीबियों के लिए होगा। वहीं, दूसरा रिसेप्शन मुंबई में 30 नवंबर और 1 दिसंबर को होटल ग्रैंड हयात में होगा।
ऐसे करें लेक कोमो का सफर
– इंडिया से इटली के लेक कोमो जाने के लिए फ्लाइट लेना होगी। फ्लाइट दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु या अन्य शहरों में से भी मिल जाती है। ये फ्लाइट आपको इटली के मिलान एयरपोर्ट के लिए लेना होती है।
– यहां से लेक कोमो की दूरी करीब 85 किलोमीटर है। मिलान से कोमो के लिए ट्रेन और सड़क दोनों से जा सकते हैं। बता दें कि मुंबई से लेक कोमो करीब 6 हजार किमी दूर है।
मुंबई से मिलान की फ्लाइट : लगभग 20 हजार रुपए प्रति व्यक्ति
दिल्ली से मिलान की फ्लाइट :करीब 17 हजार से शुरू प्रति व्यक्ति
कोलकाता से मिलान की फ्लाइट : करीब 23 हजार रुपए प्रति व्यक्ति
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood) on Nov 10, 2018 at 7:29am PST
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today