अमृतसर | दशहरे के दिन जौड़ा फाटक पर हुए रेल हादसे में मरने वालों की आत्मिक शांति के लिए शिरोमणि अकाली दल और भाजपा ने शनिवार को श्रद्धांजलि समागम करवाया। इसमें अखंड पाठ के भोग डाले गए। इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम और अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने पंजाब सरकार को चेताया कि अगर हादसे के पीड़ितों को इंसाफ नहीं मिला तो अदालत तक का सहारा लिया जाएगा।
सुखबीर ने कहा कि एक तरफ हादसे के शिकार लोग मारे-मारे फिर रहे हैं और दूसरी तरफ नवजोत सिद्धू व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ कैंडल मार्च में अफसोस जताने की जगह हंसी-मजाक कर रहे हैं। सुखबीर ने कहा कि यह दुर्घटना महज हादसा नहीं बल्कि सामूहिक हत्याकांड है। सिद्धू दंपति और आयोजकों की ये गलती माफी योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस तरह 1984 में सिख कत्लेआम के दोषियों को बचाया गया, उसी तरह इस घटना में भी कांग्रेस की ओर से जिम्मेदारों को बचाने की कोशिश की जा रही है। दोषियों को सजा दिलाने तक संघर्ष जारी रहेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today