पिट्सबर्ग. अमेरिका के पिट्सबर्ग में शनिवार को एकसिनेगॉग के पास एक व्यक्ति ने फायरिंग कर दी। इसमें11 लोगों के मारे जाने की खबर है। 6 घायल हैं। सिनेगॉग यहूदियों का पवित्र स्थल होता है। पुलिस के मुताबिक, फायरिंग के बाद आरोपी ने सरेंडर कर दिया।
इससे पहलेपिट्सबर्ग पब्लिक सेफ्टी की ओर ट्वीट में कहा गया, “अलर्ट, विलकिंस और शेडी इलाके में एक एक्टिव शूटरहै। लोग इसइलाके में न जाएं।” पिट्सबर्ग के स्क्वीरिल हिल में गोलीबारी की। स्क्वीरिल हिल में काफी तादाद में यहूदी रहते हैं।
ALERT: There is an active shooter in the area of WILKINS and Shady. Avoid the area. More info will be released when it is available.
— Pgh Public Safety (@PghPublicSafety) October 27, 2018
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प नेट्वीट किया,स्क्वीरिल हिल इलाके में रहने वाले लोग अपने घरों में रहें, हमले में कई लोगों के मारे जाने की खबर है। लोग सक्रिय शूटर से सावधान रहें।
Watching the events unfolding in Pittsburgh, Pennsylvania. Law enforcement on the scene. People in Squirrel Hill area should remain sheltered. Looks like multiple fatalities. Beware of active shooter. God Bless All!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) October 27, 2018
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today