Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

सबसे बेहतर नस्ल के घोड़े की कीमत बताई 24 लाख रु., 17.50 लाख में तय हुआ सौदा लेकिन कुछ दिन बाद ही सामने आया हैरान करने देने वाला सच

0
1484

फरीदकोट (पंजाब)। पंजाब के फरीदकोट में एक व्यापारी ने सफेद घोड़े को काले रंग से रंग दिया। घोड़े को मारवाड़ी नस्ल का बताकर 17.5 लाख रुपए में बेच भी दिया। कुछ दिन बाद घोड़े का रंग बदलने लगा और एक दिन घोड़ा पूरा सफेद हो गया। अचानक शॉक्ड कर देने वाला चेंज देखकर मालिक बौखला उठा। उसको अब जाकर समझ में आया कि उसके साथ फ्रॉड हो चुका है। पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत की है।

8 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। फरीदकोट निवासी करनबीर इंदरसिंह सेखों ने बताया, 'उन्होंने नवंबर 2017 में व्यापारी मेवा सिंह और उसके साथियों से घोड़ा खरीदा था। व्यापारी ने घोड़े को राजस्थान के सबसे बेहतर मारवाड़ी नस्ल का बताया था। उसकी कीमत 24 लाख रुपए बताई थी। हालांकि बाद में 17.5 लाख रुपए में सौदा तय हो गया था। फरीदकोट सिटी एसएचओ इकबाल सिंह ने बताया, 'इस मामले में मेवा सिंह और उसके माता-पिता समेत 8 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

सेखों ने बताया, 'उन्होंने मेवा सिंह और उसके लोगों से संपर्क करने की भी कोशिश की लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्हें अहसास हुआ कि वह ठगी के शिकार हुए हैं। करनबीर का आरोप है कि यह ग्रुप ऐसे ही कई और लोगों को ठग चुका है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

white horse painted black and sold for 17lakhs in faridkot punjab case registered against 8 for fraud