गैजेट डेस्क. चीनी स्मार्टफोन कंपनी OnePlus अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन को 30 अक्टूबर को ही ग्लोबली और भारत में लॉन्च करने वाली थी, लेकिन अब कंपनी ने इसकी तारीख में अब बदलाव किया है। कंपनी के मुताबिक, OnePlus 6T को अब न्यूयॉर्क में 29 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि भारत में लॉन्चिंग डेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिसका मतलब 30 अक्टूबर को ही भारत में OnePlus 6T लॉन्च होगा।
-
दरअसल, एपल का इवेंट भी 30 अक्टूबर को न्यूयॉर्क में रखा गया है। इस इवेंट में कंपनी नए iPad Pro और MacBook को लॉन्च कर सकती है। इसी वजह से OnePlus ने अपनी तारीख में बदलाव किया है।
-
30 अक्टूबर को OnePlus 6T की लॉन्चिंग डेट कंपनी ने पहले ही घोषित कर दी थी, लेकिन एपल ने 18 अक्टूबर को अपने इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेजने शुरू कर दिए। लिहाजा OnePlus को अपनी तारीख बदलनी पड़ी ताकि किसी तरह का टकराव न हो।
-
डिस्प्ले 6.4 इंच प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845 रैम 6 जीबी / 8 जीबी स्टोरेज 128 जीबी / 256 जीबी फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल रियर कैमरा 16+20 मेगापिक्सल बैटरी 3500mAh ओएस एंड्रॉयड 9 पाई