गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी Lenovo ने मंगलवार को अपने दो नए स्मार्टफोन- Lenovo K9 और Lenovo A5 लॉन्च कर दिए। ये दोनों ही फोन बजट फोन हैं जिनकी कीमत 9 हजार के अंदर है। इनमें Lenovo K9 में फ्रंट और रियर दोनों जगह ड्युअल कैमरा सेटअप दिया है, जिस हिसाब से इसमें 4 कैमरे मिलते हैं। वहीं Lenovo A5 में कम कीमत में ही 4000mAh पॉवर की बैटरी मिलती है।
-
Lenovo K9 का 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट 8,999 रुपए की कीमत के साथ उतारा गया है। जबकि Lenovo A5 का 2 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज वैरिएंट 5,999 रुपए और 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट 6,999 रुपए में मिलेगा। इनकी बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर जल्द ही शुरू होगी।
-
Lenovo K9 Lenovo A5 डिस्प्ले 5.7 इंच 5.45 इंच प्रोसेसर मीडियाटेकMT6762 मीडियाटेकMT6739 रैम 3 जीबी 2/ 3 जीबी स्टोरेज 32 जीबी 16/ 32 जीबी फ्रंट कैमरा 13+5 मेगापिक्सल 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा 13+5 मेगापिक्सल 13 मेगापिक्सल सिक्योरिटी फिंगरप्रिंट सेंसर फिंगरप्रिंट सेंसर बैटरी 4000mAh 4000mAh ओएस एंड्रॉयड 8.1 ओरियो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो