पानीपत/जींद। प्रदेश में 22 साल बाद बुधवार को छात्र संघ चुनाव हो रहे हैं। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को छोड़कर बाकि सभी छात्र संगठन इसके विरोध में हैं। सुबह 9 बजे से 287 कॉलेजों वऔर 11 यूनिवर्सिटी में 9 बजे बैलेट पेपर से मतदान शुरू हुआ। वहीं अलग-अलग जगह कॉलेजों और यूनिवर्सिटी के बाहर एनएसयूआई, एसएफआई, इनसो समेत छात्र संगठन विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी कर रही है। जींद में 70 छात्रों ने गिरफ्तारियां दी हैं।
छात्र संगठनों के विरोध की वजह से मुकाबला करीब 40 फीसदी सीटों पर ही होगा। क्योंकि इतनी ही सीटों पर एक से ज्यादा उम्मीदवार सीआर का चुनाव लड़ रहा है। हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट के अनुसार करीब 30 से 35 फीसदी सीटों पर वह बच्चे सीआर बनेंगे, जो कक्षा में टॉपर हैं। क्योंकि इतने सीटों पर आवेदन ही नहीं आए हैं। जबकि बाकी पर एक-एक ने ही आवेदन किया है।
ये होगी अप्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली
छात्र वोटर अपने वोट से सीआर चुनेंगे। मतदान के बाद इसकी काउंटिंग होगी। नतीजों की घोषणा के बाद सीआर की ओर से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के अलावा पांच एग्जीक्यूटिव मेंबरों का चुनाव होगा। यह पूरी प्रक्रिया 4 बजे तक पूरी हो जाएगी। सुबह 9 बजे से 2 बजे तक सीआर का मतदान होगा। इसके बाद काउंटिंग होगी।
छात्र संगठनों ने चुनाव न होने की दे रखी है धमकी
एबीवीपी को छोड़कर 11 छात्र संगठन चुनाव का विरोध कर रहे हैं।इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला, एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा और एसएफआई प्रदेशाध्यक्ष शहनवाज ने अप्रत्यक्ष चुनाव का विरोध करने का ऐलान कर रखा है। हालांकि इन्होंने विरोध के तरीके का खुलासा नहीं कर रखा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today