Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

ये इशारे बताते हैं आपके पार्टनर की सच्चाई…

0
264

नई दिल्ली: किसी भी तरह के रिश्तों में विश्वास का होना बहुत जरूरी होता है| बिना विश्वास के रिश्ते बोझ की तरह लगने लगते हैं| उनमें तनाव बढ़ जाते हैं, दूरिया बढ़ जाती हैं जो रिश्तों को उनके अंत की ओर अग्रसर करती हैं| अगर आप किसी के साथ प्रेम में हैं तो जो समर्पण और विश्वास आप अपने पार्टनर के प्रति दिखाते हैं, उससे भी आप उसी विश्वास और समर्पण की उम्मीद रखते हैं| ऐसा हो सकता है कि आपका साथी आपसे सच में प्यार करता हो और आपके प्रति अपना लगाव हमेशा प्रकट भी करता हो लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है जब आपके पार्टनर के बर्ताव में बदलाव आने लगता है| यहीं आपको सतर्क होने की जरुरत होती हो क्योंकि ऐसा भी हो सकता है कि उसे अब आपकी जरूरत न रही हो या फिर वह किसी और से रिश्तों में बंधने की कोशिश में हो|
कुछ प्रेम संबंधों में बात शादी के सवाल पर अटकती है| अगर आपको यह पता करना हो कि आपका पार्टनर आपसे शादी करेगा कि नहीं तो इस सवाल का जवाब उसका बर्ताव आपको इशारे के रूप में दे देता है, बस आपको उसे समझना होता है| अगर आपका पार्टनर आपके शादी के सवाल को हंसकर टाल जाता हो और कोई संतोषजनक जवाब न देता हो तो समझ जाइए वह आपसे शादी करने के बारे में नहीं सोच रहा है| अगर वह कहता हो कि वह शादी में विश्वास नहीं रखता, तब भी उसकी मंशा पर संदेह है| इसके अलावा अगर वह पब्लिकली आपको अपनी गर्लफ्रेंड स्वीकारने में झिझकता हो तो इसका भी मतलब यही है कि वह आपके साथ खुश नहीं है|
शादी की बात पर गुस्सा हो जाना, अपने फ्यूचर के फैसलों में आपको शामिल न करना, आपके फ्यूचर के बारे में कोई सवाल न करना, ये सारी बातें सिद्ध करती हैं कि आप उसके लिए अब उतने महत्वपूर्ण नहीं हो| अगर वह बार-बार यह कहता हो कि उसकी फैमिली आपको अप्रूव नहीं करेगी तब भी उसका इरादा आपसे शादी करने का नहीं है| उसकी बातों में बदलाव आ रहा हो, वह आपसे दूरियां बढ़ाने की कोशिश कर रहा हो तो इसका मतलब भी यही है कि अब आप उससे शादी के सपने देखना छोड़ ही दीजिए| इस तरह के इशारों को समझकर आपको अपने रिश्तों के बारे में उपयुक्त फैसला लेना चाहिए जिससे आपको आगे चलकर भावनात्मक तकलीफों के दौर से न गुजरना पड़े और आपका और समय न बरबाद हो|