Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

यहां धनतेरस पर हुई 1800 करोड़ की खरीदारी

0
194

पिछले सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इस बार धनतेरस पर लखनऊ के लोगों ने करीब 18 अरब की खरीदारी की. रियल एस्टेट को छोड़ दिया जाए तो जीएसटी और नोटबंदी का असर किसी भी कारोबार पर देखने को नहीं मिला और पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए.

जानकारी के मुताबिक सर्राफा बाजार में ब्रांडेड, अनब्रांडेड और बैंक से सोना, चांदी और डायमंड को मिलकर लगभग 255 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ. इसमें 70 लाख, 45.5 लाख और 27.5 लाख रुपए की कीमत के डायमंड हार भी शामिल हैं.

ऑटो सेक्टर में भी उम्मीद से कहीं ज्यादा कारोबार देखने को मिला. शहर में लगभग 11 हजार दोपहिया और 4500 कारों की बिक्री हुई, जिसमें 1.70 करोड़ की 5 रेंजरोवर, 1.21 करोड़ की तीन बीएमडब्लू, 80 लाख की 8 जगुआर, 22 मर्सिडीज, 40 स्कोडा, 2400 मारुती व 1500 हुंडई कारें शामिल हैं.

इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स की भी जमकर खरीदारी हुई. ग्राहकों ने 115 करोड़ से ज्यादा के इलेक्ट्रॉनिक प्रोदुस्क्ट्स खरीदे. एलईडी, गीजर और वाशिंग मशीन खरीदने की होड़ मची रही. इलेक्ट्रॉनिक बाजार में करीब 15 करोड़ के मोबाइल भी बिक गए. ऑफ सीजन डिस्काउंट वाले फ्रिज, एसी भी लोगों ने खरीदे. धनतेरस से पहले व्यापारियों को भी ऐसे कारोबार की उम्मीद नहीं थी.