अमृतसर में होगा पंजाब इंटरनैशनल ट्रेड एक्सपो

0
238

चंडीगढ़। पंजाब इंटरनैशनल ट्रेड एक्सपो (पायटैक्स) 2017 इस बार अमृतसर में 7 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट में देश-विदेश के प्रमुख कारोबारी हिस्सा लेंगे। पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित एक्सपो का उद्घाटन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदंर सिंह करेंगे। यह पायटैक्स का 12वां संस्करण होगा।
पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एवं इंडस्ट्री के अध्यक्ष अनिल खेतान के मुताबिक इस मेगा-इवेंट में पंजाब इंडस्ट्री असोसिएशन के इलावा पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व चंडीगढ़ से कई मध्यम व स्मॉल स्केल इंडस्ट्री भी हिस्सा लेंगी। इसके अलावा पड़ोसी देशों सहित कई विदेशों की औद्योगिक इकाईयां भी अपने औद्योगिक कौशल का प्रदर्शन करेंगी। खेतान ने बताया कि अनुमानित 50 हजार लोग रोजाना यहां का भ्रमण करेंगे।

उन्होंने बताया कि पायटैक्स 2017 के दौरान भारतीय वायुसेना के सहयोग से 8 दिसंबर को औजार परीक्षकों व सतही उपकरणों के स्वदेशीकरण पर आयोजित होने वाली संगोष्ठी कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगी। 9 दिसंबर को उद्योग के लिए प्रौद्योगिकी हस्तांतरण पर पीएचडी चैंबर द्वारा डिफेंस रिसर्च एंड डिवेलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) के सहयोग से एक सेमिनार भी रखा गया है।