आईपीएल 2018 के लिए सभी फ्रेंचाइज़ियों ने रिटेन किए गए सभी खिलाड़ियों के नाम तय कर लिए हैं. प्लेयर्स रिटेंशन की डेडलाइन गुरुवार शाम 5 बजे तक थी. अब 27 और 28 जनवरी को आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होगी. इस साल 4 अप्रैल से 27 मई तक आईपीएल खेला जाएगा.
आईपीएल के 11वें सीज़न के लिए जो खिलाड़ी रिटेन नहीं किए गए उनमें गौतम गंभीर का नाम सबसे चौंकाने वाला है. कोलकाता नाइट राइडर्स की रिटेन लिस्ट में उनका नाम नहीं है.
ये है रिटेन किए गए खिलाड़ियों की पूरी टिस्ट:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, सरफराज़ ख़ान
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या
दिल्ली डेयरडेविल्स: क्रिस मॉरिस, रिषभ पंत, श्रेयस अय्यर
कोलकाता नाइटराइडर्स: सुनील नरेन, आंद्रे रसेल
सनराइज़र्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर, भुवनेश्वर कुमार
राजस्थान रॉयल्सः स्टीव स्मिथ
किंग्स इलेवन पंजाब: अक्षर पटेल
आपको बता दें कि दो सालों का बैन झेलने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स इस सीज़न से वापसी करेंगी. इसका मतलब साफ है कि गुजरात लायंस और राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट आईपीएल के 11वें सीज़न का हिस्सा नहीं होंगे.