Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय श्रवण एवं वाणी नि:शक्तजन कल्याण केन्द्र में मूक बधिर बच्चों से हुए रूबरू

0
25

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय श्रवण एवं वाणी नि:शक्तजन कल्याण केन्द्र में मूक बधिर बच्चों से हुए रूबरू
-प्रत्येक मूक बधिर बच्चे में है विशेष प्रतिभा, बस उसे समझने और निखारने की जरूरत-राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
-मूक बधिर बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा मिलकर करना होगा प्रयास
-राज्यपाल ने केंद्र का निरीक्षण करते हुए वहां बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं का लिया जायजा

सोनीपत/चंडीगढ़, 27 सितंबर —–  हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय श्रवण एवं वाणी नि:शक्तजन कल्याण केन्द्र के बच्चों से रूबरू होते हुए कहा कि प्रत्येक मूक बधिर बच्चें में विशेष प्रतिभा छिपी होती है बस उसे समझने और निखारने की जरूरत है। इसलिए इन बच्चों को जीवन में आगे बढ़ाने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इनका सहयोग करना चाहिए ताकि यह अपने जीवन में सफल होकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ सके।
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शुक्रवार की सुबह शहर स्थित श्रवण एवं वाणी नि:शक्तजन कल्याण केन्द्र को दौरा करते हुए वहां पर मूक बधिर बच्चों को मिलने वाली सभी जरूरी सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने केन्द्र में हॉस्टल, रसोई, डाइनिंग हाल तथा कक्षाओं को निरीक्षण कर केंद्र के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां पर प्रत्येक बच्चों को वो सभी सुविधाएं मुहैया करवाएं जिसके वे हकदार है। उन्होंने कहा कि भगवान ने उन्हें इस रूप में जन्म दिया इसमें इन बच्चों का कोई कसूर नहीं है इसलिए इन बच्चों को कोई भी व्यक्ति अलग न समझे बल्कि उनको भी अन्य बच्चों की भांति अच्छी शिक्षा व अन्य कौशल कार्यों में आगे बढ़ाएं ताकि वे भी अपने जीवन में सफल हो सके।
उन्होंने कहा कि आज के समय हम सबको मिलकर इन मूक बधिर बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मिलकर प्रयास करने होंगे। उनमें अच्छे कौशल का विकास करना होगा ताकि वे भी औद्योगिक क्षेत्रों व सरकारी नौकरियों में आगे बढ़ सके। इस दौरान राज्यपाल ने बच्चों से सवाल पूछे और बच्चों के सवालों का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि आप सभी अपने आप को कमजोर और अकेले न समझें क्योंकि आपके पीछे आपका साथ देने वाले 140 करोड़ लोग है। इसलिए आप अपने जीवन में मन लगाकर मेहनत करें। उन्होंने कहा कि यहां पर पढ़ने वाले बच्चों को खेलों और अन्य प्रतियोगिताओं के लिए जरूर प्रेरित करें ताकि वे शिक्षा के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़ सके।
इस दौरान राज्यपाल ने पंचकूला में आयोजित खेल प्रतियोगिता व जिला स्तर पर बाल भवन में आयोजित  विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता मूक बधिर बच्चों को सम्मानित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। इस मौके पर हरियाणा श्रवण एवं वाणी निशक्त जन कल्याण समिति की चेयरपर्सन मेघा भंडारी, उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार, डीसीपी प्रबीना पी, एसडीएम अमित कुमार, नगराधीश रेणुका नांदल, सहायक निदेशक गुरूग्राम केन्द्र सीमा, सोनीपत केंद्र के सहायक निदेशक सेवेन्द्र सिंह सहित केंद्र के शिक्षक गण मौजूद रहे।