हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ ने जौड़ामाज़रा द्वारा वाईस चांसलर राजबहादुर के प्रति किए व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा की
माफ़ी ना मांगने पर हिमाचल विधानसभा चुनावों में आप की खिलाफ अभियान छेड़ा जाएगा : पृथी सिंह
चण्डीगढ़ : हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ ने आज एक बैठक करके बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के गुरू गोबिन्द सिंह मेडिकल कालेज में स्वास्थ्य मंन्री चेतन सिंह जौड़ामाज़रा द्वारा किए वाईस चांसलर राजबहादुर के प्रति किया व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा की है।
संस्था के प्रधान पृथी सिंह ने यहाँ जारी एक बयान में कहा कि मंत्री द्वारा किए औचक निरिक्षण व उठाऐ मुद्दे का वे जनहित में समर्थन करती है लेकिन मंत्री का चिकित्सा जगत में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याती प्राप्त जानी-मानी हस्ती प्रो. राजबहादुर को हाथ से पकड़ कर बैड पर लिटाना बिल्कुल भी तर्क संगत और न्याय संगत नहीं है वह इस कमी का संज्ञान किसी प्रकार के आर्थिक दण्ड या कड़ी चेतावनी इत्यादि या किसी अन्य तरीके से भी ले सकते थे।
हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ ने पंजाब सरकार से माँग की है कि मंत्री द्वारा किए निदंनीय कृत्य का कड़ा संज्ञान ले और मंत्री सावर्जनिक तौर पर माफी मांगे अन्यथा पंजाब सरकार इनके खिलाफ उचित बनती कार्यवाही करे। नहीं तो मजबूरन हिमाचल महासभा चण्डीगढ़ तथा समस्त हिमाचल निवासी आगामी हिमाचल विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी का पुरजोर विरोध करेंगे।
संस्था के प्रधान पृथी सिंह ने यहाँ जारी एक बयान में कहा कि मंत्री द्वारा किए औचक निरिक्षण व उठाऐ मुद्दे का वे जनहित में समर्थन करती है लेकिन मंत्री का चिकित्सा जगत में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याती प्राप्त जानी-मानी हस्ती प्रो. राजबहादुर को हाथ से पकड़ कर बैड पर लिटाना बिल्कुल भी तर्क संगत और न्याय संगत नहीं है वह इस कमी का संज्ञान किसी प्रकार के आर्थिक दण्ड या कड़ी चेतावनी इत्यादि या किसी अन्य तरीके से भी ले सकते थे।
हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ ने पंजाब सरकार से माँग की है कि मंत्री द्वारा किए निदंनीय कृत्य का कड़ा संज्ञान ले और मंत्री सावर्जनिक तौर पर माफी मांगे अन्यथा पंजाब सरकार इनके खिलाफ उचित बनती कार्यवाही करे। नहीं तो मजबूरन हिमाचल महासभा चण्डीगढ़ तथा समस्त हिमाचल निवासी आगामी हिमाचल विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी का पुरजोर विरोध करेंगे।