डीजीपी हरियाणा से मिले विश्व पुलिस और फायर गेम्स के पदक विजेता
पंचकूला/चंडीगढ़, 3 अगस्त – विश्व पुलिस और फायर गेम्स-2022 के हरियाणा पुलिस के पदक विजेताओं ने पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हरियाणा श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल से भेंट की।
डीजीपी ने सभी पदक विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि हरियाणा पुलिस के सक्रिय खिलाड़ियों ने विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सदैव प्रदेश का नाम रौशन किया है। उन्होंने आगामी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में और बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं भी दी।
पदक विजेताओं में संयुक्त पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम श्री कुलविंदर सिंह भी शामिल हैं जिन्होंने गोल्फ स्पर्धा में तीन पदक अपने नाम किए। उन्होंने व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक और अपने टीममेट के साथ एक-एक स्वर्ण और रजत पदक भी अपने नाम किए।
डीएसपी प्रदीप कुमार ने 97 किग्रा कुश्ती स्पर्धा में रजत पदक जीता। हेड कांस्टेबल संतोष कुमारी ने 76 किग्रा कुश्ती स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम कर हरियाणा पुलिस का नाम रोशन किया। इसी प्रकार, एएसआई मोनिका, एचसी सुनीता और कांस्टेबल वैभव ने हाल ही में नीदरलैंड के रॉटरडैम में आयोजित विश्व पुलिस एंड फायर गेम्स में अपने-अपने खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल अपने नाम किए।
000
कैप्शन- डीजीपी हरियाणा श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल संयुक्त पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम श्री कुलविंदर सिंह सहित विश्व पुलिस और फायर गेम्स-2022 के अन्य पदक विजेताओं को बधाई देते हुए।